संस्कृति सुषमा ने निकाला कैंडिल मार्च

संस्कृति सुषमा ने निकाला कैंडिल मार्चयशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर की रिहाई की मांग पर एकजुट हुए कलाकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मां यशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को संस्कृति सुषमा की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया. यह मार्च चंद्रलोक चौक व अघोरिया बाजार से गुजरते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:02 PM

संस्कृति सुषमा ने निकाला कैंडिल मार्चयशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर की रिहाई की मांग पर एकजुट हुए कलाकारवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मां यशोदा गैस एजेंसी के प्रोपराइटर सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को संस्कृति सुषमा की ओर से कैंडिल मार्च निकाला गया. यह मार्च चंद्रलोक चौक व अघोरिया बाजार से गुजरते हुए वापस कार्यालय पहुंचा. इस मौके पर सभी कलाकार सुधीर कुमार व नर्मदा शंकर की रिहाई व मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे. कलाकारों का कहना था कि प्रशासन उनकी बातें नहीं सुनता है तो सभी कलाकार गणतंत्र दिवस के प्रशासनिक आयोजन से खुद को अलग रखेंगे. मार्च में डॉ रूपम, सुधानंद झा, संतोष कुमार अन्नू, नवेश, अजय कुमार, राम कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, आर्यन, साक्षी, वैभव साक्षी सहित कई कलाकार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version