13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स अध्यक्ष के पुत्र के अपहरण का प्रयास

पैक्स अध्यक्ष के पुत्र के अपहरण का प्रयासफोटो. प्रतिनिधि, कांटी सदातपुर के पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार राय के पुत्र दीपक कुमार (15)के अपहरण का प्रयास शुक्रवार की सुबह किया गया. हालांकि दीपक के शोर मचाने पर अपराधी भाग निकले. बाद में एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया. भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपित की जमकर धुनाई […]

पैक्स अध्यक्ष के पुत्र के अपहरण का प्रयासफोटो. प्रतिनिधि, कांटी सदातपुर के पैक्स अध्यक्ष आनंद कुमार राय के पुत्र दीपक कुमार (15)के अपहरण का प्रयास शुक्रवार की सुबह किया गया. हालांकि दीपक के शोर मचाने पर अपराधी भाग निकले. बाद में एक को ग्रामीणों ने दबोच लिया. भीड़ के हत्थे चढ़े आरोपित की जमकर धुनाई की गयी. इस बाबत आनंद राय ने पड़ोस के गांव लसगरीपुर के अरुण राय, दीपक कुमार व राहुल कुमार को व चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पैक्स अध्यक्ष का पुत्र दीपक दामोदरपुर हाऊसिंग बोर्ड के समीप स्थित स्कूल में पढ़ने के लिये साइकिल से सुबह आठ बजे घर से निकला. जैसे ही वह सुधा डेयरी के समीप स्थित बंद पड़े मोबिल फैक्टरी के समीप पंहुचा, वहां चार पहिया उजले रंग के एक वाहन ने ओवरटेक कर रोका. उसमें सात युवक हथियार से लैस थे. दीपक को जबरन गाड़ी में बिठा लिया. उसके आंख पर गमछा बांध दिया. दीपक के शोर मचाने पर उसके साथ मारपीट की. पैक्स अध्यक्ष ने प्राथमिकी में आगे कहा है कि दीपक का शोर सुनकर मोटरसाइकिल से चांदनी चौक जा रहे उनके भाई मोहन व संजय सहित ग्रामीणों ने खदेड़ा. इसके बाद वे दीपक को छोड़कर भागने लगे. हालांकि लसगरीपुर निवासी रवींद्र राय के पुत्र अरुण राय को लेागों ने पकड़ लिया. दीपक ने गाड़ी में सवार सात में अरुण उसके भाई राहुल व सुरेंद्र राय के पुत्र दीपक को पहचान लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक जैकेट, मोबाइल और चप्पल बरामद किया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि नामजद किये गये तीनों आरोपित पूर्व में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इधर गिरफ्तार किये गये अरुण का कहना था कि शोर सुनकर वह उधर गया था लेकिन लोगों ने उसे फंसा दिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अरुण राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की बारीकी से छानबीन कर रही है. रंगेहाथ चोर धरायाकांटी. थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पठानटोली मुहल्ले में गुरुवार की रात मोटर खोलते एक चोर को गृहस्वामी ब्रजनंदन कुमार ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लक्ष्मी चौक निवासी करण कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया गिरफ्तार आरोपी पेशेवर चोर है. श्री कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्रतिनिधि, कांटीसूबे का किसान बदहाली की स्थिति में है. फसल जलाने से लेकर आत्महत्या तक को किसान मजबूर हैं. राज्य सरकार की सभी घोषणाएं हवा-हवाई साबित हो रही है. लेकिन हिंदुस्तान अवाम मोरचा किसानों के हित में निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. किसानों को वाजिब हक दिलायेगी. शहबाजपुर के चुलबुल शाही के फार्म हाउस में शुक्रवार को आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसानों के हक में एकजुट होने की अपील की. श्री पटेल ने कहा कि सूबे में बेमेल सरकार चल रही है. इस सरकार का भविष्य उज्जवल नहीं दिखता. इससे पहले पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का उद‍्घाटन किया. उद‍घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि किसानों की हालत सूबे में काफी बदतर हो गयी है. पिछले वर्ष घोषित रबी फसल मुआवजा से बहुसंख्यक किसान आज भी वंचित हैं. धान की खरीदारी नहीं हो रही. बोनस से सरकार मुकर गयी है. सरकार ने पैक्स को पंगु बना दिया है. ई कुमार ने कहा कि 12 जनवरी को समाहरणालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन करेंगे. पहली फरवरी को किसानों के सवाल पर बड़ी रैली होगी. रैली अभूतपूर्व होगा. उसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी किसानों को संबोधित करेंगे. जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा की अध्यक्षता में हुये सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ हीरा, सचिव रत्नेश पटेल, महेश प्रसाद साह, रघुनाथ सहनी, तमन्ना हाशमी, राजेश्वर गुप्ता, हीरा राम आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत तैयारी समिति के अध्यक्ष चुलबुल शाही ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विनोद प्रसाद यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें