जागरण अभियान की होगी बसंत पंचमी बाद शुरुआत
जागरण अभियान की होगी बसंत पंचमी बाद शुरुआत फोटो- दीपकमुजफ्फरपुर. भारत साधु समाज एवं भारत सेवक समाज के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक जीवन एवं प्रशासनतंत्र में व्याप्त मूल्यहीनता, स्वार्थपरक राजनीति, भ्रष्टाचार व दुष्कर्म जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सामाजिक जागरण अभियान का शुभारंभ बसंत पंचमी के बाद मुजफ्फरपुर से किया जायेगा. ये बातें साधु समाज […]
जागरण अभियान की होगी बसंत पंचमी बाद शुरुआत फोटो- दीपकमुजफ्फरपुर. भारत साधु समाज एवं भारत सेवक समाज के संयुक्त तत्वाधान में सार्वजनिक जीवन एवं प्रशासनतंत्र में व्याप्त मूल्यहीनता, स्वार्थपरक राजनीति, भ्रष्टाचार व दुष्कर्म जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सामाजिक जागरण अभियान का शुभारंभ बसंत पंचमी के बाद मुजफ्फरपुर से किया जायेगा. ये बातें साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सेवक समाज के राष्ट्रीय धर्माचार्य स्वामी हरिनारायणनंद ने कही. कहा कि साधु समाज के प्रमंडलीय अधिवेशन में सभी साधु संप्रदाय के महात्म एवं समाजसेवी नागरिक भाग लेंगे. इस दौरान साधू समाज के प्रदेश मंत्री महंत नारायण स्वरूपानंद, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष महंत रधुनाथ दास, जिला महामंत्री हर्षवर्धन आदि मौजूद रहे.