अतक्रिमण करने वालों पर जुर्माना करेंगे टैक्स दारोगा
अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना करेंगे टैक्स दारोगा- यातायात सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये निर्णय तहत होगी कार्रवाई – समिति के अध्यक्ष सह नगर आयुक्त ने जिम्मेवारी तय कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनी यातायात सलाहकार समिति के निर्णयों को अब जल्द अम्लीजामा पहनाया जायेगा. नगर […]
अतिक्रमण करने वालों पर जुर्माना करेंगे टैक्स दारोगा- यातायात सलाहकार समिति की बैठक में लिये गये निर्णय तहत होगी कार्रवाई – समिति के अध्यक्ष सह नगर आयुक्त ने जिम्मेवारी तय कीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनी यातायात सलाहकार समिति के निर्णयों को अब जल्द अम्लीजामा पहनाया जायेगा. नगर आयुक्त सह समिति के अध्यक्ष रमेश प्रसाद रंजन ने इसके लिए पदाधिकारी व कर्मचारियों की जिम्मेवारी तय की है. ये दी गयी जिम्मेवारी- सभी टैक्स दारोगा सड़क से प्रतिदिन हटाएंगे अतिक्रमण व अतिक्रमण करने वालों से वसूलेंगे जुर्माना. – अवैध रूप से सड़क पर दुकान नहीं लगाने का कोषापाल शनिवार से करेंगे प्रचार प्रसार. – टैक्स दारोगा अपने क्षेत्र में सड़क पर दुकान, ईट, गिट्टी, बालू, सब्जी की दुकानों की सूची करेंगे तैयार. संबंधित थाना, यातायात इंस्पेक्टर, नगर डीएसपी व एसडीओ को अतिक्रमणकारी की सूची उपलब्ध कराएंगे.- निगम के अभियंता लगवाएंगे जेब्रा क्रॉसिंग व नो इंट्री का बोर्ड- जेल रोड, स्टेशन रोड, बैरिया रैन बसेरा के पीछे लगेगा वैपर. – अंचल निरीक्षक गंदगी फैलाने वालों को करेंगे जुर्माना- ऑटो संघ अध्यक्ष व सचिव निर्धारित रूट के अनुसार ऑटो का करायेंगे परिचालन. ऑटो पर रूट नंबर होगा अंकित. नियम के उल्लंघन पर रजिस्ट्रेशन रद की होगी कार्रवाई.