टर्मिनल क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन बाधित -जंकशन पर केबिन के पास टूटा सिगनल का केबिल संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंकशन पर केबिन के पास शुक्रवार की सुबह सिग्नल का केबिल टूटने से टर्मिनल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते करीब चार घंटे तक जंकशन से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कुछ समय के लिए ट्रेनों को मैनुअल के आधार पर चलाया गया. सुबह करीब साढ़े छह बजे केबल तार टूटने से टर्मिनल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते डाउन लखनऊ-बरौनी व अवध-आसाम के साथ ही अप साइड में मिथिला, अमरनाथ व मौर्य एक्सप्रेस को रोका गया था. सुबह 11 बजे के बाद भी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका. इसके चलते यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी थी. दोपहर तक स्टेशन पर भीड़ बढ़ गयी. इस संबंध में कैलाश ठाकुर की ओर से आरपीएफ थाने में आवेदन दिया गया है.
टर्मिनल क्षतग्रिस्त होने से रेल परिचालन बाधित
टर्मिनल क्षतिग्रस्त होने से रेल परिचालन बाधित -जंकशन पर केबिन के पास टूटा सिगनल का केबिल संवाददाता, मुजफ्फरपुर जंकशन पर केबिन के पास शुक्रवार की सुबह सिग्नल का केबिल टूटने से टर्मिनल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते करीब चार घंटे तक जंकशन से होकर गुजरने वाली प्रमुख ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. कुछ समय के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है