ट्रेन में चोरी की योजना बनाते दो महिलाओं सहित तीन धराए

ट्रेन में चोरी की योजना बनाते दाे महिलाओं सहित तीन धराए -सिपाहियों को देखकर भागने में सफल रहे दो साथी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना के सामने स्थित उपरिगामी पुल के नीचे से घेराबंदी कर ट्रेन में चोरी की योजना बनाते हुए दो महिलाओं सहित तीन चोरों को रेल पुलिस के जवानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:05 PM

ट्रेन में चोरी की योजना बनाते दाे महिलाओं सहित तीन धराए -सिपाहियों को देखकर भागने में सफल रहे दो साथी संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना के सामने स्थित उपरिगामी पुल के नीचे से घेराबंदी कर ट्रेन में चोरी की योजना बनाते हुए दो महिलाओं सहित तीन चोरों को रेल पुलिस के जवानों ने पकड़ लिया. तीनों ने स्वीकार किया कि अप सप्तक्रांति एक्सप्रेस में चोरी की योजना बना रहे थे. एक महिला के साथ तीन माह की बच्ची तथा दूसरी महिला के साथ दो साल का बच्चा भी है. घेराबंदी के दौरान एक महिला व एक पुरुष सहयोगी मौका देखकर भागने में सफल रहे. स्टेशन पर प्लेटफार्म ड्यूटी में शुक्रवार की दोपहर सिपाही गोरेलाल कुमार व रेखा कुमारी थे. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि ऊपरिगामी पुल पर प्लेटफार्म संख्या तीन व चार के बीच कुछ लोग ट्रेन में चोरी की योजना बना रहे हैं. दोनों वहां पहुंचे तो वहां बैठे लोग भागने लगे. दौड़ाकर गोरेलाल ने एक पुरुष को पकड़ा जबकि रेखा ने दो महिलाओं को पकड़ लिया. एक पुरुष व एक महिला भागने में सफल रहे. पकड़ी गयी महिलाएं तेतर देवी तीन माह की बच्ची के साथ तथा राधा दो साल के बेटे के साथ थी. दोनों समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास रहती है. वहीं पुरुष अशोक कुमार कांटी थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ निवासी अशोक कुमार सहनी है. बताया कि माड़ीपुर के रहने वाला मनोज सहनी व समस्तीपुर की रहने वाली रेणू देवी के साथ चोरी की योजना बना रहे थे.

Next Article

Exit mobile version