आम सभा से होगा सेविका सहायिका का चयन, स्थान तय

आम सभा से होगा सेविका सहायिका का चयन, स्थान तयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका का चयन आमसभा से होगा. डीएम के आदेश पर डीपीओ ने आमसभा के स्थान व समय का निर्धारण कर दिया है. प्रथम चरण में मड़वन, कुढ़नी, मीनापुर में सेविका व सहायिका का चयन किया जायेगा. संबंधित सीडीपीओ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:21 PM

आम सभा से होगा सेविका सहायिका का चयन, स्थान तयसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : आंगनबाड़ी की सेविका व सहायिका का चयन आमसभा से होगा. डीएम के आदेश पर डीपीओ ने आमसभा के स्थान व समय का निर्धारण कर दिया है. प्रथम चरण में मड़वन, कुढ़नी, मीनापुर में सेविका व सहायिका का चयन किया जायेगा. संबंधित सीडीपीओ को ससमय आमसभा करने का निर्देश दिया गया है. आमसभा की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. सभा के दौरान हंगामा की आशंका हो पूर्व से हीं वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती करने की व्यवस्था करने को कहा गया है. आमसभा का केंद्र, सथान व तिथि : मड़वन- फतेहपुर : फतेहपुर प्रा.वि. : 12 व 15 जनवरी- रूपवारा हरिटोला : मनरेगा भवन : 12 व 15 जनवरी- बसटपुर मलिकाना : मदरसा स्कूल : 19 व 21 जनवरी- महादलित टोला रक्सा : आंगनबाड़ी भवन : 19 व 21 जनवरी- पकरी पूर्वी : प्रा.वि. : 20 व 22 जनवरी- द्वारिकानाथपुर मुस्लिम टोला : मिडिल स्कूल : 20 व 22 जनवरी- रामपुर सह महादलित टोला : प्रा.वि. : 23 व 28 जनवरी- बंगरा गौसरा : बंगरी स्कूल : 23 व 28 जनवरी- महादलित टोला : उ.म.वि. : 25 व 30 जनवरीकुढ़नी प्रखंड- चंद्रहठी : पंचायत भवन चंद्रहठी : 11 व 13 जनवरी- फकुली : माई स्थान फकुली : 11 व 13 जनवरी- आगानगर : सामुदायिक भवन आगानगर मध्य : 12 व 14 जनवरी- जमरूहा : म.वि. जमरूहा : 12 व 14 जनवरी- कुढ़नी टोला : प्रा.वि. कुढ़नी टोला माइस्थान : 15 व 18 जनवरी- मुजफ्फरा कमतौल : गंडक प्रोजेक्ट भवन मुजफ्फरा कमतौल : 15 व 18 जनवरी- बड़ाकपूर : आंगनबाड़ी केंद्र बड़ाकपूर : 16 व 19 जनवरी- झिटकी : सार्वजनिक स्थल पर : 16 व 19 जनवरी- लदौरा मंडल टोला : प्रा.वि. लदौरा पूर्वी : 20 व 22 जनवरी- तुर्की : प्रा.वि. तुर्की डीह : 20 व 22 जनवरी- भवानीपुर : उर्दू प्रा.वि. भवानीपुर : 21 व 25 जनवरी- परैया : प्रा.वि. बथना परैया : 21 व 25 जनवरी- अमरख : पंचायत भवन अमरख : 23 व 29 जनवरी- बलहियो : प्रा.वि. बलहियो : 29 जनवरी- माधोपुर सुस्ता : प्रा. उर्दू म.वि. माधोपुर : 27 जनवरी- बंगरा वंशीधर : आंगनबाड़ी केंद्र बंगरा स्कूल प्रांगण : 27 जनवरी- छाजन उतरवारी टोला : सामुदायिक भवन उतरवारी टोला : 30 जनवरी- तेलिया : म.वि. तेलिया मंदिर के पास : 30 जनवरीमीनापुर प्रखंड- डुबरवाना चमार टोला : सार्वजनिक स्थल : 8 व 11 जनवरी- पिपराही दुसाध टोला : सार्वजनिक स्थल : 8 व 11 जनवरी- सुजन पकड़ी पूरब दुसाध टोला : सार्वजनिक स्थल : 9 व 12 जनवरी

Next Article

Exit mobile version