एंबीशन में आइआइटी व मेडिकल की टेस्ट सीरिज 15 से
एंबीशन में आइआइटी व मेडिकल की टेस्ट सीरिज 15 से फोटो:: ब्यूरो के सिटी में मुजफ्फरपुर. एंबीशन इंस्टीट्यूट कलमबाग चौक में वर्ष 2016 की आइआइटी, जेइइ व मेडिकल के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए ऑल इंडिया टेस्ट सीरिज 15 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगा. इसमें 6 पार्ट टेस्ट व 6 फुल टेस्ट होंगे. […]
एंबीशन में आइआइटी व मेडिकल की टेस्ट सीरिज 15 से फोटो:: ब्यूरो के सिटी में मुजफ्फरपुर. एंबीशन इंस्टीट्यूट कलमबाग चौक में वर्ष 2016 की आइआइटी, जेइइ व मेडिकल के प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए ऑल इंडिया टेस्ट सीरिज 15 जनवरी से 20 मार्च तक चलेगा. इसमें 6 पार्ट टेस्ट व 6 फुल टेस्ट होंगे. छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम का शेड्यूल दिया जा रहा है. प्रबंध निदेशक कुमार अमीय ने बताया कि नोएडा के प्रतिष्ठित संस्थान की मदद से टेस्ट सीरिज करायी जाती है. सभी छात्र-छात्राओं को आइडी नंबर व पासवर्ड दिया जाएगा. इससे वे अपना आल इंडिया रैंक के साथ विषयवार विश्लेषण व परिणाम देख सकेंगे. टेस्ट सीरिज का सॉल्यूशन हार्ड कॉपी व सॉफ्ट कॉपी में छात्रों को दिया जाएगा. डिस्कशन क्लास 10 अनुभवी शिक्षकों द्वारा कराया जाएगा. दिल्ली के डॉ अरुण कुमार झा, रांची से राजकुमार राय, खड़गपुर से अभिषेक कुमार, दिल्ली के डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ जीएस प्रसाद, भुवनेश्वर के डॉ रमेश कुमार, पटना के दिगवेंदर कुमार, डॉ दिनेश कुमार, वाराणसी के अरुण कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार छात्रों को मोटीवेट करेंगे. बताया कि एंबीशन के तीनों शाखा मुजफ्फरपुर, पुर्णिया व भागलपुर में टेस्ट सीरिज कराया जाएगा. इसमें एसएसटी के छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.