13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दस मिनट के अंदर डॉक्टर व भाजपा नेता से मांगी रंगदारी

मुजफ्फरपुर : शहर के एक नामी चिकित्सक व भाजपा नेता को फोन कर रंगदारी मांगी गयी है. दोनों को ही एक की नंबर से दस मिनट के अंदर फोन आये. फोन करनेवाले ने रविवार तक रंगदारी की रकम नहीं देने पर दरभंगा के इंजीनियरों जैसा हाल कर देने की चेतावनी भी दी है. इस घटना […]

मुजफ्फरपुर : शहर के एक नामी चिकित्सक व भाजपा नेता को फोन कर रंगदारी मांगी गयी है. दोनों को ही एक की नंबर से दस मिनट के अंदर फोन आये. फोन करनेवाले ने रविवार तक रंगदारी की रकम नहीं देने पर दरभंगा के इंजीनियरों जैसा हाल कर देने की चेतावनी भी दी है. इस घटना से चिकित्सक व भाजपा नेता के परिजन दहशत में हैं. मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महामंत्री से मांगी रंगदारी
भाजयुमो के महामंत्री संजीव कुमार झा से भी दो लाख रुपये रंगदारी की मांग कर दी गयी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी है. शुक्रवार की शाम करीब 7.21 में संजीव कुमार झा के मोबाइल पर 7562087831 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने पूछा, संजीव बोल रहे हो. संजीव कुमार झा ने हां कहा, इतना सुनता ही फोन करनेवाले ने दो पेटी (दो लाख) रुपये रंगदारी की मांग कर दी. संजीव ने जब फोन करनेवाले से परिचय पूछा, तो वह भद्दी-भद्दी बातें करने लगा. कहने लगा कि ऐसा पूछोगे, तो सब समझ में आ जायेगा.
भाइयाजीसे बात करो
फिर बोला लो भइया जी से बात करो. संजीव ने जब पूछा कि कौन भइया जी, तो फोन करनेवाले ने विजय भइया जी कहते हुए किसी अन्य व्यक्ति को फोन थमा दिया. फोन थामने वाले कथित विजय भइया ने रविवार तक दो लाख रुपये रंगदारी देने का फरमान सुना दिया. साथ ही रविवार तक नहीं देने पर रविवार तक गोली मार देने की बात कही. घटना से संजीव व उनके परिजन दहशत में है. संजीव ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हड्डी चिकित्सक को भी आया फोन
शहर के प्रसिद्ध हड्डी चिकित्सक डॉ एस सैफ सुबहानी से भी रंगदारी मांगी गयी है. इनकार करने पर दरभंगा में मारे गये इंजीनियरों की तरह ही हाल करने की चेतावनी दी गयी है. भाजयुमो के महामंत्री से रंगदारी मांगे जाने के दस मिनट के बाद ही शाम 7.31 बजे डॉ एस सैफ सुबहानी को फोन आया था. इनसे कमाई का हिस्सा मांगा गया है. डॉ सुबहानी ने जब फोन करनेवाले से नाम-पता पूछा तो फोन काट दिया गया. इसके बाद डॉ सुबहानी नगर थाना पर पहुंच इस मामले की प्राथमिकी करायी है. फोन आने के बाद से ही डॉ सुबहानी व उनके परिजन भी दहशत में हैं. इन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताने लगी है.
जल्दी करेंगे गिरफ्तार
हाल में विभिन्न नंबरों से शहर के कई लोगों ने रंगदारी मांगने के मामले सामने आये हैं. इनमें कुछ में कार्रवाई भी हुई है. मेयर वर्षा सिंह के पति से रंगदारी की मांग की गयी थी. इस मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं, इस तरह के जो मामले अभी तक सामने आये हैं. सब में फोन चुरा कर रंगदारी का मांगने का मामला सामने आया है. नगर पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर रंगदारी मांगनेवालों की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही मामले में आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें