सरकारी अस्पताल में सामान्य जांच की सुविधा नहीं

सरकारी अस्पताल में सामान्य जांच की सुविधा नहींउपाधीक्षक ने सीएस को लिखा पत्र, व्यवस्था की मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआइएसओ सर्टिफाइड सदर अस्पताल में मलेरिया व जांडिस के अलावा अन्य कई बीमारियों की जांच की सुविधा नहीं है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने इस बाबत सिविल सर्जन को सूचित किया है. उन्होंने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 6:52 PM

सरकारी अस्पताल में सामान्य जांच की सुविधा नहींउपाधीक्षक ने सीएस को लिखा पत्र, व्यवस्था की मांगवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरआइएसओ सर्टिफाइड सदर अस्पताल में मलेरिया व जांडिस के अलावा अन्य कई बीमारियों की जांच की सुविधा नहीं है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने इस बाबत सिविल सर्जन को सूचित किया है. उन्होंने कहा है कि यहां यूरिन, स्टूल व ब्लड का सामान्य सहित कल्चर, यूरिक एसिड, पोटाशियम, कलोराइड, लिपिड प्रोफाइल सहित 18 तरह की जांच नहीं होती है. इसके लिए प्राइवेट मोड से जांच सेंटर चलाने का पहले प्रावधान था, लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले में अनुबंध नहीं होने के कारण फिलहाल मरीजों को सामान्य बीमारियों की जांच की सुविधा नहीं मिल रही है. वैकल्पिक व्यवस्था के आसार नहींअस्पताल में फिलहाल मरीजों की जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गुंजाइश नहीं दिख रही है. सीएस स्तर से पैथोलॉजिकल जांच की वैकल्पिक इंतजाम संभव नहीं है. राज्य स्वास्थ्य समिति से दिशा निर्देश के बाद ही जिला स्तर पर इसकी मरीजों को सुविधाएं दी जायेंगी.वर्जनसदर अस्पताल में मरीजों की कई तरह की जांच नहीं हो पा रही है. ये सब प्राइवेट एजेंसी की ओर से किया जाना था, लेकिन राज्य स्वास्थ्य समिति से अभी कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है. सीएस को जांच संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया है.डॉ एनके चौधरी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल

Next Article

Exit mobile version