मेडिकल जांच के लिए बच्ची भरती
मेडिकल जांच के लिए बच्ची भरतीमुजफ्फरपुर. मीठनपुरा थाना पुलिस दुष्कर्म पीड़ित स्कूली बच्ची को लेकर मेडिकल जांच कराने एसकेएमसीएच शनिवार को पहुंची. ओपीडी का समय खत्म होने के वजह से बच्ची की मेडिकल जांच नहीं हो पायी. उसे युनिट एक में भरती कराया गया है. तैनात चिकित्सक मृदुला राय चौधरी ने बताया कि बाहरी जांच […]
मेडिकल जांच के लिए बच्ची भरतीमुजफ्फरपुर. मीठनपुरा थाना पुलिस दुष्कर्म पीड़ित स्कूली बच्ची को लेकर मेडिकल जांच कराने एसकेएमसीएच शनिवार को पहुंची. ओपीडी का समय खत्म होने के वजह से बच्ची की मेडिकल जांच नहीं हो पायी. उसे युनिट एक में भरती कराया गया है. तैनात चिकित्सक मृदुला राय चौधरी ने बताया कि बाहरी जांच में छात्रा के शरीर पर कोई जख्म नहीं मिला है. बच्ची ने पेट में दर्द की शिकायत की है. उसका इलाज किया जा रहा है. सोमवार को एक्स-रे, अल्ट्रासाउड व फॉरेंसिक जांच की जायेगी. उसके बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो पायेगी.