24 जूनियर रेजिडेंटों की फाइनल सूची तैयार
24 जूनियर रेजिडेंटों की फाइनल सूची तैयारमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में नियुक्त होने वाले 24 जूनियर रेजिडेंटों की फाइनल सूची को कमेटी ने तैयार कर लिया है़ उम्मीद है कि सूची सोमवार तक अधीक्षक कार्यालय में भेज दी जायेगी. एसकेएमसीएच में जूनियर रेजिडेंट के 24 पद के लिए 35 जेआर ने इंटरव्यू दिया था़ जूनियर रेजिडेंटों द्वारा […]
24 जूनियर रेजिडेंटों की फाइनल सूची तैयारमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में नियुक्त होने वाले 24 जूनियर रेजिडेंटों की फाइनल सूची को कमेटी ने तैयार कर लिया है़ उम्मीद है कि सूची सोमवार तक अधीक्षक कार्यालय में भेज दी जायेगी. एसकेएमसीएच में जूनियर रेजिडेंट के 24 पद के लिए 35 जेआर ने इंटरव्यू दिया था़ जूनियर रेजिडेंटों द्वारा लगाये गये प्रपत्रों की जांच के लिए मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार की अध्यक्षता में अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर, मेडीसीन के डॉ कमलेश तिवारी, डॉ विनोद कुमार, डाॅ बच्चा प्रसाद व डॉ सुनील कुमार का पैनल बनाया गया था़ शनिवार को मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य कक्ष में बैठक के दौरान 24 रेजिडेंटों की तैनाती के लिए लिस्ट तैयार कर ली गयी है. प्राचार्य ने बताया कि सोमवार को उक्त सूची को एसकेएमसीएच के अधीक्षक को भेज दिया जायेगा़ बाकी जूनियर रेजिडेंटों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है़ उनकी सूची को भी मेडिकल काॅलेज के डिस्प्ले पर चस्पा कर दी जायेगी.