टिकट जांच में 204 धराये

टिकट जांच में 204 धराये मुजफ्फरपुर. विभिन्न ट्रेनों में डीसीएम स्कवायड-2 के मुख्य टिकट निरीक्षक महेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाये गये टिकट जांच अभियान के दौरान 204 यात्रियों को पकड़ा गया़ इनमें कुछ बिना टिकट व कुछ यात्री जनरल टिकट पर स्लीपर में यात्रा करते पकड़े गये़ इन यात्रियों से 78240 रुपए जुर्माना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 9:03 PM

टिकट जांच में 204 धराये मुजफ्फरपुर. विभिन्न ट्रेनों में डीसीएम स्कवायड-2 के मुख्य टिकट निरीक्षक महेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाये गये टिकट जांच अभियान के दौरान 204 यात्रियों को पकड़ा गया़ इनमें कुछ बिना टिकट व कुछ यात्री जनरल टिकट पर स्लीपर में यात्रा करते पकड़े गये़ इन यात्रियों से 78240 रुपए जुर्माना वसूला गया़

Next Article

Exit mobile version