प्रशक्षिणार्थियों को स्वरोजगार में मदद करे बैंक
प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार में मदद करे बैंकफोटो माधव 61 नंबर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सेंट आरसेटी के जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा, सेंट आरसेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थी को स्वरोजगार के लिए बैंक आसानी से ऋण उपलब्ध कराये. इस […]
प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार में मदद करे बैंकफोटो माधव 61 नंबर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में सेंट आरसेटी के जिला स्तरीय सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा, सेंट आरसेटी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थी को स्वरोजगार के लिए बैंक आसानी से ऋण उपलब्ध कराये. इस संस्थान से संबंधित जो भी ऋण के लिए आवेदन बैंक में आते हैं, उनका त्वरित निष्पादन करे. डीएम प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक में इन आवेदनों की स्वीकृति के लिए संबंधित बैंक के डीसीओ की सूची उपलब्ध करायें. एलडीएम को निर्देश दिया गया कि बीएलबीसी की बैठक के दौरान कैंप लगाकर इन आवेदनों का निष्पादन कराये. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए उत्साह से सभी काम करे. सेंट आरसेटी के निदेशक एसएन शर्मा ने बताया कि संस्थान द्वारा अब तक 4075 लाभुकों को ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, डेयरी, वर्मिंग कंपोस्ट, मधुमक्खी पालन, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें 866 काे वित्तीय सहायता दी गयी, 1092 खुद की पूंजी लगाकर व 106 विभिन्न संस्थानाें से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. इसके अलावा 2167 अन्य जगहों पर रोजगार कर रहे है. बैंकों में कई आवेदन लंबित है उस पर स्वीकृति अभी नहीं मिली है. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, सेंट्रल बैंक एसआरएम एएस तिवारी, एलडीएम दिनेश चंद्रा, डीडीएम नाबार्ड संजय कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.दूसरी खबरबीएलबीसी की बैठक के दौरान लगेगा कैंपमुजफ्फरपुर : सोमवार से प्रखंडों में होने वाली बीएलबीसी की बैठक के दौरान कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें किसानों को केसीसी संबंधित ऋण के आवेदन लिये जायेंगे. वहीं बेरोजगारों को मुद्राकार्ड के तहत स्वरोजगार के लिए आवेदन प्राप्त होंगे. इस कैंप में सेंट आरसेटी के प्रशिक्षणार्थियों के ऋण आवेदन को भी लिया जायेगा. ऐसे में बीएलबीसी की बैठक के दौरान संबंधित क्षेत्र के बैंक शाखाओं के अधिकारी को तैयारी का निर्देश दिया गया है. साथ बैठक में आने वाले तमाम बैंकों के अधिकारियों को कहा गया है वह बैठक में लंबित ऋण आवेदनों की पूरी रिपोर्ट लेकर आएंगे. इसके अलावा पूरा लेखा जोखा लेकर आएंगे ताकि सही तरीके से समीक्षा की जा सके.