रेडीमेड दूकान में 80 हजार की चोरी
रेडीमेड दूकान में 80 हजार की चोरीसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सनोज महतो के रेडिमेड व कंप्यूटर दूकान का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात रेडिमेड कपड़े, फोटो स्टेट मशीन समेत 80 हजार के सामानों की चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. इस मामले में दुकानदार […]
रेडीमेड दूकान में 80 हजार की चोरीसाहेबगंज. थाना क्षेत्र के सरैया चौक स्थित सनोज महतो के रेडिमेड व कंप्यूटर दूकान का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात रेडिमेड कपड़े, फोटो स्टेट मशीन समेत 80 हजार के सामानों की चोरी कर ली गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया. इस मामले में दुकानदार सनोज महतो ने अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.डीलर पर कारवाई की मांगसाहेबगंज. प्रखंड के हुस्सेपुर नया टोला के ग्रामीणों ने पीडीएस के डीलर महेश प्रसाद सिंह पर राशन व केरोसिन वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन देकर कारवाई की मांग की है.आवेदन देने वालों में जयकिशोर यादव, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार व लालबाबू राय समेत दर्जनों लोग शामिल हैं.