दुष्कर्म के खिलाफ तोड़फोड़, अगजनी

दुष्कर्म के खिलाफ तोड़फोड़, अगजनी रामबाग रोड व मिठनपुरा पानी टंकी चौक पर तीन घंटे तक होता रहा लोगों का उत्पात – स्कूल में जमकर तोड़फोड़, सड़क पर लाकर बेंच-डेस्क जलाया- परिजनों ने पुलिस पर लगाया मामले को रफादफा करने आरोप – डीएसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग, हटाया जामसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूल संचालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:41 PM

दुष्कर्म के खिलाफ तोड़फोड़, अगजनी रामबाग रोड व मिठनपुरा पानी टंकी चौक पर तीन घंटे तक होता रहा लोगों का उत्पात – स्कूल में जमकर तोड़फोड़, सड़क पर लाकर बेंच-डेस्क जलाया- परिजनों ने पुलिस पर लगाया मामले को रफादफा करने आरोप – डीएसपी के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग, हटाया जामसंवाददाता, मुजफ्फरपुर स्कूल संचालक के पुत्र द्बारा सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ शनिवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने आरोपित रवि कुमार के चाचा शतेंदु कुमार के पानी टंकी चौक स्थित प्लाज्मा एकेडमी में जमकर तोड़फोड़ कर दी. एकेडमी के बेंच-डेस्क व ब्लैक बोर्ड को सड़क पर लाकर उसमें आग लगा दी. इसके बाद स्थानीय दुकानों में भी तोड़फोड़ कर उसे बंद करा दिया. करीब तीन घंटे तक रामबाग रोड व मिठनपुरा पानी टंकी चौक पर लोगों का उत्पात होता रहा. गुस्साए लोगों का कहना था कि पुलिस मामले को रफादफा करने में लगी है. बाद में मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने लोगों को आश्वासन दिया कि दुष्कर्मी को सजा मिलेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. दुष्कर्मी को छोड़े जाने पर हंगामा किया लोग बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ शनिवार की सुबह रामबाग के लोग घरों से बाहर निकल सड़क पर आ गये. गुस्साए लोगों ने पहले रामबाग चौक को जाम किया. कुछ ही देर बाद उग्र लोग पानी टंकी चौक पहुंचे और हंगामा करने लगे. लोगों ने आरोपित रवि कुमार के चाचा शमेंदु कुमार के प्लाज्मा एकेडमी में घुसकर तोड़-फोड़ शुरू कर दी. एकेडमी में रखे बेंच-डेस्क को सड़क पर लाकर तोड़ उसमें आग लगा दी. लोगों का आरोप था कि पुलिस बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले रवि कुमार को छोड़ने के लिए मामले को रफा-दफा करने में लगी है. मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की बात पर अड़े थे. नगर डीएसपी के मौके पर पहुंचने के बाद भी लोगों का कहना था कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी है. इस पर नगर डीएसपी ने आश्वासन दिया कि आरोपी जेल जायेगा और कड़ी सजा मिलेगी. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. लोगों के गुस्सा के आगे बेबस दिखी मिठनपुरा पुलिसपानी टंकी चौक पर आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस बेबस दिख रही थी. लोग दुष्कर्मी शतेंदु कुमार के प्लाज्मा एकेडमी से बेंच-डेस्क को तोड़-फोड़ कर उसमें आग लगा रहे थे और पुलिस मूकदर्शक बनी थी. स्थानीय दुकानों को बंद कराने के दौरान उसमें तोड़फोड़ व दुकानदारों से मारपीट भी की गयी. इस दौरान पुलिस सबकुछ चुपचाप देखती रही. लोगों का कहना था कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय पैसे लेकर आरोपी को छोड़ने में लगी रहती है. करीब दो घंटे तक पानी टंकी चौक पर लोग उत्पात मचाते रहे और पुलिस चुपचाप देखती रही. ये है मामला रामबाग की सात वर्षीया बच्ची मिठनपुरा के एक निजी स्कूल में यूकेजी में पढ़ती है. इस निजी विद्यालय के निदेशक के पुत्र रवि कुमार ने गत चार जनवरी को उक्त बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इससे बच्ची की तबीयत खराब हो गयी. उसके पेट में दर्द होने लगा. परिजनों ने जब बच्ची को चिकित्सक से दिखाया तो जांच के बाद डॉक्टर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात कही. पुलिस ने पीड़ित बच्ची के परिजनों की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली. इसके बाद मिठनपुरा चकबासु मोहल्ले से आरोपित रवि को गिरफ्तारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version