नवोदय की चयन परीक्षा में शामिल हुए 2674 बच्चे

नवोदय की चयन परीक्षा में शामिल हुए 2674 बच्चे -शहर में पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा, 174 अनुपस्थित रहे संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा शनिवार को शहर के पांच केंद्रों पर हुई. इसमें कुल 2674 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. 174 छात्र अनुपस्थित थे. परीक्षा में 1857 छात्र व 817 छात्राएं उपस्थित थी. कदाचार मुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2016 10:41 PM

नवोदय की चयन परीक्षा में शामिल हुए 2674 बच्चे -शहर में पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा, 174 अनुपस्थित रहे संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा शनिवार को शहर के पांच केंद्रों पर हुई. इसमें कुल 2674 छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. 174 छात्र अनुपस्थित थे. परीक्षा में 1857 छात्र व 817 छात्राएं उपस्थित थी. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर शिक्षा विभाग व नवोदय विद्यालय के स्टॉफ भी केंद्रों पर चक्रमण करते रहे. 2016 में प्राइमरी स्कूलों के 2848 बच्च्चों का नामांकन हुआ था. शहर में इसके लिए प्रखंडवार पांच केंद्र बनाए गए थे. चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय में साहेबगंज, पारू, सरैया व मड़वन, बीबी कॉलेजिएट स्कूल में मोतीपुर व पोखरैरा, मारवाड़ी मध्य विद्यालय में कुढ़नी, मुशहरी ग्रामीण व मुशहरी शहरी, द्वारिकानाथ हाइस्कूल में कांटी, औराई-1 व औराई-2, कटरा, मीनापुर व मुरौल तथा मुखर्जी सेमिनरी में बोचहां, गायघाट, सकरा व बंदरा के बच्चों का केंद्र बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version