शहर से गांव तक कई फीडर रहेंगे बंद
शहर से गांव तक कई फीडर रहेंगे बंद मुजफ्फरपुर. शहर से गांव तक कई फीडरों से बिजली गायब रहेगी. इस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना होगा. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 33 केवीए मैथी फीडर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक,11 केवीए मोतीझील फीडर सुबह […]
शहर से गांव तक कई फीडर रहेंगे बंद मुजफ्फरपुर. शहर से गांव तक कई फीडरों से बिजली गायब रहेगी. इस कारण उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना होगा. एस्सेल विद्युत वितरण लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि 33 केवीए मैथी फीडर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक,11 केवीए मोतीझील फीडर सुबह 10 बजे से 1 बजे तक, 11 केवीए जीरोमाइल(खबड़ा) फीडर दिन में 11 बजे से 3 बजे तक बंद रहेगा,11 केवीए कांटी (खबड़ा) फीडर दिन के 11 बजे से 3 बजे तक, 11 केवीए कांटी(कांटी) फीडर दिन के 10 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगा. इन फीडर और फीडर क्षेत्रों में आरसीडी का काम और मेंटनेंस का काम होगा.