150 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
150 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण मुजफ्फरपुर. सनराइज प्ले स्कूल झपहां में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का ब्लड ग्रूप भी लिया गया. शिविर में करीब 150 बच्चे व उनके साथ 100 से अधिक अभिभावक भी थे. स्कूल के निदेशक पिंकेश, सुनीता व विजय पांडे भी थे. डॉ एसके […]
150 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण मुजफ्फरपुर. सनराइज प्ले स्कूल झपहां में शनिवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का ब्लड ग्रूप भी लिया गया. शिविर में करीब 150 बच्चे व उनके साथ 100 से अधिक अभिभावक भी थे. स्कूल के निदेशक पिंकेश, सुनीता व विजय पांडे भी थे. डॉ एसके तिवारी व डॉ दिप्ती शर्मा ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा. शिविर के व्यवस्थापक गौरव ने भी पूरा योगदान दिया.