नये पीडीएस दुकान की जल्द शुरू करें प्रक्रियासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में 492 नये पीडीएस दुकान खोलने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी. दोनों एसडीओ को इस पर कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. शनिवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार ने खाद्यान्न व कूपन वितरण पर विस्तार से चर्चा किया. अपर समाहर्त्ता केरोसिन विक्रेताओं को डीपो में अविलंब डिस्पेंषर लगाने का निर्देश दिया है. कूपन वितरण की स्थिति के बारे में बताया गया कि खाद्य सुरक्षा योजना (पीएचएच) के तहत आने वाले लाभुकों के बीच 98 प्रतिशत कूपन का वितरण किया जा चुका है. नवंबर माह के कूपन की वापसी मंगलवार तक शत प्रतिशत करने के बाद ही जनवरी माह के खाद्यान्न की आपूर्ति होगी. डीएम के आदेश का हवाला देते हुए एडीएम ने कहा कि दिसंबर माह के अवशेष खाद्यान्न के वितरण के लिए मंगलवार से शुक्रवार तक विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत वितरण करे. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने बताया की अनुकंपा के नियुक्ति मामले के लिए 23 जनवरी को बैठक आयोजित की गई है. बैठक में एसडीओ पश्चिमी सुश्री रंजीता, डीएसओ एचएन पासवान, एसएफसी प्रबंधक आशुतोष कुमार सहित तमाम एमओ उपस्थित थे.
नये पीडीएस दुकान की जल्द शुरू करें प्रक्रिया
नये पीडीएस दुकान की जल्द शुरू करें प्रक्रियासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिले में 492 नये पीडीएस दुकान खोलने की कार्रवाई जल्द शुरू होगी. दोनों एसडीओ को इस पर कार्रवाई शुरू करने को कहा गया है. शनिवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन सुशांत कुमार ने खाद्यान्न व कूपन वितरण पर विस्तार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है