शक पर युवक को पकड़ा, शाम को छोड़ासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर डीटीओ कार्यालय के सामने लगे डीएल फॉर्म की दुकान पर छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा. जिसे देर शाम पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बिचौलिये के संदेह के आधार पर अचानक छापेमारी कर युवक को पकड़ा लेकिन युवक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे यह पता चले कि वह बिचौलिये का काम करता है. ऐसे में पुलिस ने पूछताछ करके युवक को छोड़ दिया. छापेमारी के दौरान वहां चारों ओर हलचल मच गई. जितने भी फॉर्म की गुमटी थी सभी भाग खड़े हुए. इधर बताते चले कि पूर्व में यहां दो बार यहां से बिचौलिये को पकड़ा जा चुका है. वहीं डीटीओ द्वारा कार्यालय के बाहर अवैध तरीके से लगे इन दुकानों को हटाने को लेकर कई बार एसडीओ पत्र लिख चुके है. लेकिन दुकान हटने के कुछ दिन बाद फिर से यहां दुकान सज जाती है. जहां डीएल के फॉर्म बेचने की आड़ में बिचौलिये लोगों से पैसा वसूलते है.
Advertisement
शक पर युवक को पकड़ा, शाम को छोड़ा
शक पर युवक को पकड़ा, शाम को छोड़ासंवाददाता, मुजफ्फरपुर : नगर थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर डीटीओ कार्यालय के सामने लगे डीएल फॉर्म की दुकान पर छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा. जिसे देर शाम पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस बिचौलिये के संदेह के आधार पर अचानक छापेमारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement