शहर में व्यवसायी पर गोली चलाकर तीस हजार लूटे
मुजफ्फरपुर. शहर के आमगोला माई स्थान के पास शनिवार रात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी अभय कुमार पर गोली चलाकर 30 हजार रुपये लूट लिया. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गये. लूट के बाद भी अपराधियों ने दहशत के लिए हवा में एक राउंड गोली चलायी. अभय सूतापट्टी में अपनी दुकान श्री हैंडलूम बंद कर अतरदा मुहल्ला […]
मुजफ्फरपुर. शहर के आमगोला माई स्थान के पास शनिवार रात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी अभय कुमार पर गोली चलाकर 30 हजार रुपये लूट लिया. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गये. लूट के बाद भी अपराधियों ने दहशत के लिए हवा में एक राउंड गोली चलायी. अभय सूतापट्टी में अपनी दुकान श्री हैंडलूम बंद कर अतरदा मुहल्ला आवास लौट रहे थे. इसी बीच अपाचे पर सवार दो अपरािधयों ने उन्हें घेर लिया. लूट की सूचना पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने अभय कुमार से पूछताछ की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर आमगोला नाका है.
अभय कुमार ने बताया कि रात्रि करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. आमगोला पुल पर चढ़ते ही पीछे आपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. उन्होंने बाइक तेज कर दी. इसी बीच दो अपराधियों ने ओवरटेक कर उनपर गोली चला दी. गोली चलते ही उन्होंने बाइक रोक दी.
अपराधियों ने उनकी बाइक से चाबी निकाली और बाइक में लटके झोला को निकाल लिया. बाइक की डिक्की खोल कर उसमें रखे दुकान के कागजात व चाबी लेकर चलते बने. अपराधियों के भागने के क्रम में उन्होंने शोर भी मचाया. इसी बीच एक अपराधी दहशत फैलाने के लिए हवा में एक राउंउ गोली चला दी. गोली चलने के बाद स्थानीय लोग दुबक गये. घटना के बाद अभय कुमार ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद उन्हें आमगोला के ही डॉक्टर बैद्यनाथ प्रसाद के यहां भरती कराया गया. जहां उनकी हालत सामान्य होने के बाद थाने में लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.