दाता तेग अली का उर्स आज, तैयारी पूरी
दाता तेग अली का उर्स आज, तैयारी पूरीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सिलसिला-ए-कादरिया के हजरत शाह तेग अली के 59वें वार्षिक उर्स की तैयारी शुरू हो गयी है. माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया में रविवार से अकीदतमंदों का आना शुरू हो गया है. यहां आज दाता का उर्स मनाया जायेगा. असर के नमाज के बाद […]
दाता तेग अली का उर्स आज, तैयारी पूरीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सिलसिला-ए-कादरिया के हजरत शाह तेग अली के 59वें वार्षिक उर्स की तैयारी शुरू हो गयी है. माड़ीपुर स्थित मर्कजी खानकाह आबादानिया व एदारा-ए-तेगिया में रविवार से अकीदतमंदों का आना शुरू हो गया है. यहां आज दाता का उर्स मनाया जायेगा. असर के नमाज के बाद मुहम्मद साहब के मुए मुबारक की जियारत करायी जायेगी. उसके बाद मजारशरीफ पर गुलपोशी, चादरपोशी व फातेहाखानी के लिए अकीदतमंदों का काफिला रवाना होगा. मौके पर हाफिज की पढ़ाई पूरी करने वालों को पगड़ी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. रात में हिंद नातिया तरही मुशायरा की महफिल सजेगी. यह जानकारी खानकाह व ऐदारा-ए-तेगिया के मीडिया प्रभारी शाहिद रजा ने दी.