ऋण वसूली में बेहतर काम करने वाले होंगे पुरस्कृत
ऋण वसूली में बेहतर काम करने वाले होंगे पुरस्कृत उत्तर बिहार के सभी संस्करण के ध्यानार्थ, फोटो माधव————————— उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज व ऑफिसर्स कांग्रेस की बैठक – ग्रामीण बैंक कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूरे देश में बैंकिंग उद्योग आज एनपीए (खराब लोन) बीमारी से ग्रसित हो चुका है. ऐसे […]
ऋण वसूली में बेहतर काम करने वाले होंगे पुरस्कृत उत्तर बिहार के सभी संस्करण के ध्यानार्थ, फोटो माधव————————— उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज व ऑफिसर्स कांग्रेस की बैठक – ग्रामीण बैंक कर्मियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील संवाददाता, मुजफ्फरपुरपूरे देश में बैंकिंग उद्योग आज एनपीए (खराब लोन) बीमारी से ग्रसित हो चुका है. ऐसे में मार्च 2016 तक बैंकों में एनपीए में कमी लाने वाली शाखा के अधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. यह निर्णय रविवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इंप्लाइज व ऑफिसर्स कांग्रेस के संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक सह मिलन समारोह में लिया गया. मौके पर राज्य के सभी डीएम व एसएसपी से ग्रामीण बैंककर्मियों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की गयी. मोतीपुर शाखा के प्रबंधक के साथ ऋण वसूली के दौरान दुर्व्यवाहर करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गयी. संगठन की एकता व मजबूती पर विचार किया गया. बैठक को ऑफिसर्स कांग्रेस के महामंत्री अरुण कुमार सिंह, इंप्लाइज कांग्रेस के महामंत्री एएम सोज, विजय कुमार चौबे, प्रमोद कुमार, ठाकुर चंद्रशेखर सिंह, वीके द्विवेदी, धीरज कुमार, शम्स नवेद, एसएस सिंह, जितेंद्र सिंह, अमरनाथ झा, अनुप कुमार, रविशंकर प्रसाद, पीके सिंह, वीपी सिंह, एसवी कुमार, सीके झा, सुकदेव राम, दिनबंधु सिंह, चंदन, एसएन सिंह आदि ने संबोधित किया. ये प्रस्ताव पारित – शारीरिक रूप से लाचार व बीमार बैंकर को मनचाहा पोस्टिंग के लिए प्रबंधन से वार्ता.- महिला कर्मियों का तबादला केंद्र सरकार की नयी नीति के तहत कराने की पहल- कैश रेमिटेंस में लगे अधिकारी-कर्मी की बीमा कराने हेतु प्रबंधन से वार्ता- क्षेत्रीय कार्यालय में आइटी विभाग को मजबूत करने व कम-से-कम दो आइटी अधिकारी की हो नियुक्ति- क्षेत्रीय कार्यालय में मौखिक रूप से चल रहे प्रतिनियोजन पर अविलंब रोक लगे- अधिकारी व कर्मी की सुरक्षा व मान सम्मान के लिए संगठन सरकार से भेंट करेगा