शहर के बुजुर्ग लोगों को सिखाएंगे ट्रैफिक नियम

शहर के बुजुर्ग लोगों को सिखाएंगे ट्रैफिक नियमसीनियर सिटीजंस कौंसिल ने बैठक कर लिया निर्णय15 से 25 जनवरी तक शहर के विभिन्न चौकों पर चलेगा अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने के लिए सीनियर सिटीजंस कौंसिल 15 से 25 जनवरी तक अभियान चलायेगा. इस दौरान कौंसिल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:34 PM

शहर के बुजुर्ग लोगों को सिखाएंगे ट्रैफिक नियमसीनियर सिटीजंस कौंसिल ने बैठक कर लिया निर्णय15 से 25 जनवरी तक शहर के विभिन्न चौकों पर चलेगा अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . शहर के लोगों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने के लिए सीनियर सिटीजंस कौंसिल 15 से 25 जनवरी तक अभियान चलायेगा. इस दौरान कौंसिल के सदस्य टोली बना कर शहर के प्रमुख चौराहों पर हैंड बिल का वितरण करेंगे. इसमें ट्रैफिक नियमों की जानकारी होगी. इस अभियान के तहत अन्य लेागों को भी जोड़ा जायेगा, जिससे वे भी दूसरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे सके. यह निर्णय रविवार को संस्स्था ने आमगोला स्थित कार्यालय में बैठक कर लिया. मौके पर एक मई को संस्स्था का अधिवेशन करने व 14 से 20 जनवरी तक जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का निर्णय भी लिया गया. बैठक में महासचिव बीबी गुप्ता, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, रामनाथ प्रसाद, आरके ठाकुर, हरिमोहन शर्मा, सुरेंद्र नाथ सिन्हा, प्रेम कुमार, नंद किशोर सिंह, अशोक कुमार ठाकुर व एनके सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version