वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का करें पालन : डीएम

वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का करें पालन : डीएमफोटो दीपक 1 व 5 नंबर- सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी – लोगों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट का वितरण- दस से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क जागरूकता सप्ताह संवाददाता, मुजफ्फरपुर वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करें. नियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 8:34 PM

वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का करें पालन : डीएमफोटो दीपक 1 व 5 नंबर- सड़क सुरक्षा सप्ताह रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी – लोगों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित पंपलेट का वितरण- दस से 16 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क जागरूकता सप्ताह संवाददाता, मुजफ्फरपुर वाहन चालक ट्रैफिक नियम का पालन करें. नियम पालन से काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है. यह बातें डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कह. वे रविवार को समाहरणालय परिसर में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर आयोजित रैली का उद‍्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ऑटो रूट का निर्धारण किया जा चुका है. चालक उसी तहत ऑटो का परिचालन करें. समाहरणालय से सुरक्षा सप्ताह रैली को डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली सरैयागंज से शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए वापस समाहरणालय परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान स्काउट, एनसीसी के छात्र हाथों में सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर-पोस्टर लेकर लोगों से यातायात नियम के पालन की अपील कर रहे थे. वहीं वाहन एजेंसियों के प्रतिनिधि बाइक सवार लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील कर रहे थे. रैली में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एसी आपदा सुशांत कुमार, एसी रजनीश कुमार, डीटीओ जय प्रकाश नारायण, डीपीआरओ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोटर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, इंफोरसमेंट ऑफिसर विकास कुमार, निगम के टैक्स दारोगा अशोक कुमार सिंह, ऑटो संघ के एआर अन्नु, मो इलियास इलू के अलावा नॉर्थ बिहार एग्रो एजेंसी के सीइओ अमर, राधा हरि, राजीव ऑटो मोबाइल्स के प्रतिनिधि, एनसीसी टू बिहार के सुबेदार उमेद सिहं, प्रभाष कुमार, अभिषेक आनंद, प्रशांत कुमार, आदित्य, भारत स्काउंट गाइड के डीओसी राम भरोस पंडित, सूर्यकांत झा, अविनाश कुमार, गणेश कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version