सम्मान दिलवाने को तत्पर

सम्मान दिलवाने को तत्परप्रतिनिधि, मड़वनजिस उमीद और विश्वास के साथ जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपार बहुमत से विजयी बनाया, उसे कभी टूटने नहीं दूंगा. जनता की सेवा के लिय पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करुंगा. स्थानीय विधायाक अशाेक कुमार चौधरी ने रविवार को नुरूल्लापुर बंगरी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 9:23 PM

सम्मान दिलवाने को तत्परप्रतिनिधि, मड़वनजिस उमीद और विश्वास के साथ जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपार बहुमत से विजयी बनाया, उसे कभी टूटने नहीं दूंगा. जनता की सेवा के लिय पूरी तरह समर्पित होकर कार्य करुंगा. स्थानीय विधायाक अशाेक कुमार चौधरी ने रविवार को नुरूल्लापुर बंगरी मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में यह कहा. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में पूर्व विधायक की सदस्यता समाप्त हो गयी तो उन्होंने विकास योजनाओं की अनुशंसा नहीं की. इस कारण क्षेत्र की जनता कई विकास योजनाओं से वंचित रह गयी. लेकिन अब यहां विकास की धारा बहेगी. मैनें चार करोड़ की योजनाओं की अनुशंसा जिला योजना पदाधिकारी से की है. मार्च तक कार्य शुरु होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि जनता के हर सुख-दुख में साथ चलेंगे. सभा की अध्यक्षता विंदा प्रसाद गुप्ता व संचालन ललन पासवान ने किया. लक्ष्मण रसीला ने गीत गाकर जनता से किये गये वायदे विधायक को याद कराये. मौके पर अजय शर्मा, उपेंद्र साह, मोहन पासवान, नीरज प्रकाश, चन्द्रकिशोर पासवान, रामअनंदी राय, रामेश्वर साह, गणेश पासवान, वीरेंद्र पासवान आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन नीतू पटेल ने किया.डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण प्रतिनिधि, मड़वनगैस एजेंसी के मुंशी हत्या मामले का पर्यवेक्षण रविवार को सरैया डीएसपी मदन आनंद ने किया. उन्होंने करजा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. मां यशोदा गैस एजेंसी के कर्मियों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष अवनि भूषण व अनुसंधानक पांडेय गिरीश से घटना की सिलसिलेवार जानकारी ली. आसपास के लोगों ने उन्हें बताया कि फकीरा चौक से शुभंकरपुर जाने वाली सड़क में ताड़ी की कई दुकानें हैं. वहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ये आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इधर पकड़े गये बदमाश मो आजाद को करजा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अन्य की गिरफ्तारी के लिये छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version