नवंबर 187 रुपये, दिसंबर में भेज दिया 80 हजार का बिजली बिल
नवंबर 187 रुपये, दिसंबर में भेज दिया 80 हजार का बिजली बिल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के शोषण में लगी है. जिस उपभोक्ता का बिजली बिल नवंबर तक भुगतान किया जा चुका है. 24 नवंबर के बिजली बिल 187 रुपये दिया गया. कंपनी के पास पैसा एडवांस पैसा जमा है. उसे 80 […]
नवंबर 187 रुपये, दिसंबर में भेज दिया 80 हजार का बिजली बिल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं के शोषण में लगी है. जिस उपभोक्ता का बिजली बिल नवंबर तक भुगतान किया जा चुका है. 24 नवंबर के बिजली बिल 187 रुपये दिया गया. कंपनी के पास पैसा एडवांस पैसा जमा है. उसे 80 हजार रुपये का बिजली भेज दिया गया. कंपनी के व्यवहार से उपभोक्ता आहत हैं. सर सैयद कॉलोनी के राधे कृष्णा चौक निवासी मो असलम (उपभोक्ता नंबर- एमयूजेड 71004) बताते हैं कि पिछले वर्ष जून में 172 यूनिट, जुलाई में 156 यूनिट और अगस्त में 134 यूनिट का बिजली बिल आया था. दिसंबर माह में जब बिजली बिल दिया उसमें सितंबर माह का बिजली खपत 208 यूनिट दिखाया गया. लेकिन, बिजली बिल 80160 रुपये का था. इसे सुधार के लिए कंपनी कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन सुधार के बदले कर्मचारी अधिकारी टरका रहे हैं. कंपनी के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. इधर, एस्सेल विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि उपभोक्ता पूरे साक्ष्य के साथ कार्यालय में आयें, उनके बिजली बिल में सुधार होगा. उनके बिजली खपत के अनुसार बिल दिया जायेगा.