profilePicture

मरीज के मौत पर हंगामा,एसकेएमसीएच

मरीज के मौत पर हंगामा,एसकेएमसीएचमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की शाम मरीज के मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. सुरक्षा गार्ड के हस्तखेप के बाद हंगामा शांत हुआ. बताया गया कि दोपहर को हथौड़ी थाने के सहिला रामपुर वैधनाथ गांव निवासी राम संयोग राय 58 को पेशाब बंद के शिकायत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:53 PM

मरीज के मौत पर हंगामा,एसकेएमसीएचमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में रविवार की शाम मरीज के मौत पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. सुरक्षा गार्ड के हस्तखेप के बाद हंगामा शांत हुआ. बताया गया कि दोपहर को हथौड़ी थाने के सहिला रामपुर वैधनाथ गांव निवासी राम संयोग राय 58 को पेशाब बंद के शिकायत पर भरती कराया गया था. भरती होने के दो घंटे के बाद ही उसकी मौत इमरजेंसी में हो गया. मौत के सूचना परिजन को मिलते ही वे लोग हंगामा करने लगे. पुत्र राजीव व पुत्री माला कुमारी ने बताया की भरती करने के बाद उसके पिता के इलाज में कोताही बरता गया. पेशाब बंद होने के कारण वे काफी घबरा रहे थे. तैनात चिकित्सक ने ऑपरेशन की बात बताये. वहीं शिफ्ट बदलने के चलते उनका ऑपरेशन नहीं किया गया. परिजन का आरोप था कि ऑपरेशन में देरी के चलते ही उनकी मौत हुई. स्वास्थ्य मैनेजर प्रभात कुमार ने बताया की मरीज को गंभीर हालत में भरती कराया गया था. इलाज किया जा रहा था. उसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गया.

Next Article

Exit mobile version