व्यवसायी पर गोली चला लूटने वाले शामिल अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

व्यवसायी पर गोली चला लूटने वाले शामिल अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारीवरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला माई स्थान के समीप श्री हैंडलूम के मालिक से 30 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्टल व 20 गोली बरामद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:53 PM

व्यवसायी पर गोली चला लूटने वाले शामिल अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारीवरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के आम गोला माई स्थान के समीप श्री हैंडलूम के मालिक से 30 हजार रुपये लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्टल व 20 गोली बरामद की है. पकड़े गये एक अपराधी ने अपना नाम बिक्की व दूसरे ने संजय बताया है. दोनों अतरदा के रहने वाले बताये गये है. उसने अपने कई साथियों के नाम बताये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि लूट मामले का उद्भेदन कल तक कर ली जायेगी. छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार लूट की घटना के बाद व्यवसायी अभय कुमार से अपराधियों के हुलिया के बारे में जानकारी ली गयी. जानकारी के आधार पर थानाध्यक्ष शतेंदू शरण ने छापेमारी कर अतरदा से संजय को पहले उठाया. उसकी निशनदेही पर बिक्की की गिरफ्तारी की गयी. बिक्की की गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि लूट की घटना में वह और उसके अन्यसाथी शामिल थे. उसने अपने साथियों के नाम भी बताये है. जिनकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. यह था मामला आम गोला ऑवरब्रिज माई स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने श्री हैण्डलूम के मालिक अभय कुमार पर गोली चला 30 हजार रुपया लूट लिया. गोली चलने से व्यवसायी बाल बाल बच गये. लूट के बाद भी अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिये हवा में एक राउंड गोली चलायी. अभय कुमार सुतापट्टी से अपनी दुकान बंद कर अतरदा मुहल्ला अपने आवास लौट रहे थे. दोनों अपराधी अपाचे पर सवार थे. लूट की सूचना मिलने पर पहुंचे नगर डीएसपी आशीष आनंद ने अभय कुमार से पूछताछ की. पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. अपराधी लूट को जहां अंजाम दिया, वहां से कुछ ही दूरी पर है आमगोला नाका है.

Next Article

Exit mobile version