स्लम बस्ती को भी मिले सप्लाइ वाटर

स्लम बस्ती को भी मिले सप्लाइ वाटर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर अंबेडकर नगर (स्लम बस्ती) में रविवार को महादलित समाधान समिति की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व वार्ड पार्षद मोहल्ला के लोग शामिल थे. सभा में स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए आवास, पानी व शौचालय की व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 11:53 PM

स्लम बस्ती को भी मिले सप्लाइ वाटर संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर अंबेडकर नगर (स्लम बस्ती) में रविवार को महादलित समाधान समिति की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया. सभा में पूर्व वार्ड पार्षद मोहल्ला के लोग शामिल थे. सभा में स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों के लिए आवास, पानी व शौचालय की व्यवस्था करने पर विस्तार से चर्चा हुई. खासतौर से बस्ती में सप्लाई वाटर की आपूर्ति के लिए जोर दिया गया. समाधान समिति की ओर से प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम व नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर शुद्ध जलापूर्ति की व्यवस्था जल्द से जल्द कराने का आग्रह किया. संक्रमित पानी से होने वाली बीमारियों का जिक्र करते हुए बताया गया कि गंदे पानी के कारण बस्ती में लोग अक्सर बीमार पड़ते है. इसके अलावा शहरी आवास योजना के गृह विहीन परिवारों को आवास की भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गई. अंत ेमं लगली बैठक 7 फरवरी को करने की तिथि निर्धारित की गई. आमसभा की अध्यक्षता विकास मित्र संजय कुमार ने की. बैठक में बसंत लाल राम, राम सूरत भारती, लक्ष्मण राम, सुरेश कुमार चौधरी, नंद किशोर राय, सुशीला देवी, लक्ष्मण महतो, रीना देवी, राकेश चौधरी आदि शामिल थे. वार्ड 13 के अंबेडकर नगर सिकंदरपुर के अनुसूचित जाति व पिछड़ा परिवार के लोगों के बीच शुद्ध पेयजल व आवासहीन परिवारों को शहरी आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने को लेकर रविवार को विकास मित्र संजय कुमार ने आम सभा की. जिसमें प्रस्ताव पारित कर नगर आयुक्त को शुद्ध पेयजल स्लम क्षेत्र में पहुंचाने के लिए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. जिसमें बताया कि

Next Article

Exit mobile version