नेपाल के लिए 7 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में
नेपाल में 16 से 20 मई तक होने वाले 10वें माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया.
मुजफ्फरपुर : नेपाल में 16 से 20 मई तक होने वाले 10वें माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में 7 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के चेयरपर्सन सिहान ई राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें इशिका मेहता, कुमारी अनन्या, शिवानी, तन्मय श्रीवास्तव, आदित्य राज ठाकुर, सन्नी कुमार, नीतेश कुमार का चयन हुआ है, इन सभी को चयन पत्र दिया गया. प्रतियोगिता से पूर्व इनके लिए 7 दिनों का एडवांस कुमीते ट्रेनिंग कैंप लगाया जायेगा. यह चयन ट्रायल इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष सेंडाई सुनील कुमार, सचिव सेंडाई शिल्पी सोनम, ऑब्जर्वर सेंडाई सुरज पंडित, संयुक्त सचिव सेंडाई आशिफ अनवर व सदस्य सेंशाई उपासना आनंद के देखरेख में संपन्न हुआ. चयनित खिलाड़ियों को निदरलैंड से वर्ल्ड ग्रैंडमास्टर कांचों स्टार ने विडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है