वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर तापमान का असर बच्चों की सेहत पर पड़ रहा है. सदर अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में एक सप्ताह के भीतर औसत 30 से 40 बच्चे भर्ती हो चुके हैं. चिकित्सक तीखी धूप में नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. अस्पताल में इन दिनों बीमार बच्चों की लाइन लग रही है. इसमें सर्वाधिक गर्मी से प्रभावित बच्चे हैं. शुक्रवार को ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में 110 मरीजों में 70 बच्चे उल्टी-दस्त व बुखार से पीड़ित होकर पहुंचे. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मयी शर्मा ने बताया कि यह स्थिति पिछले एक सप्ताह से है. तीखी धूप में बच्चे बाहर निकल जाते हैं. ऐसे में हीट वेब की चपेट में आ जाते हैं. चिल्ड्रेन वार्ड में गुरुवार को 15 बच्चे भर्ती किए गए हैं. एमसीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मयी ने कहा कि तीखी धूप का प्रभाव छोटे बच्चों पर अधिक होता है. ऐसे में दिन में आवश्यक न हो तो घर से नहीं निकलें. यदि साथ में छोटे बच्चे हों तो उनका पूरा शरीर ढक कर रखें. धूप से बचने का इंतजाम कर ही घर से निकलें. यदि धूप लग जाए तो बच्चे को तत्काल चिकित्सक के पास ले जायें. उल्टी-दस्त व बुुखार की स्थिति में बच्चे को ओआरएस घोल पिलाएं, उनका शरीर ठंडे पानी से पोंछते रहें. चिकित्सक से सलाह लेकर दवा भी दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है