बेला की फैक्ट्री में 70 हजार के कॉपर वायर चुराये
बेला की फैक्ट्री में 70 हजार के कॉपर वायर चुराये
मुजफ्फरपुर.
बेला थाना के औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की वारदात हुई है. जहां एक फैक्ट्री से करीब 70 हजार रुपये का कॉपर वायर चोरी कर लिया गया. फैक्ट्री के प्रबंधक फैयाज खान ने बेला थाना में शिकायत दर्ज कराई. बताया की घटना रात के अंधेरे में हुई. सुबह फैक्ट्री के कर्मचारियों ने वायर गायब पाया. जिसके बाद प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर घुसे और कॉपर वायर को निकाल कर भाग गये. बेला थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखा. कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है