मीनापुर में गोलीबारी, चार जख्मी
मुजफ्फरपुर/मीनापुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में गोली बारी की गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. चारों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, दरहीपट्टी गांव में महेंद्र पासवान का पड़ोसी शिवजी पासवान […]
मुजफ्फरपुर/मीनापुर: मीनापुर थाना क्षेत्र के दरहीपट्टी गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद में गोली बारी की गयी, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. चारों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार, दरहीपट्टी गांव में महेंद्र पासवान का पड़ोसी शिवजी पासवान से जमीनी विवाद पूर्व से चल रहा था. बुधवार को उनके पोते की शादी थी, जिसके कई मेहमान आये थे. इसी बीच गुरुवार की शाम गांव के कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उनके रिश्तेदार सविता देवी, अंतिमा देवी, शत्रुध्न पासवान व 10 साल का विजय छर्रा लगने से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. विजय के सिर पर छर्रा लगा है.
इधर, सूचना मिलते ही एसएसपी सौरभ कुमार डीएसपी मुख्यालय राशिद जमां के साथ एसकेएमसीएच पहुंच गये. उन्होंने जख्मी लोगों से पूरे घटनाक्रम को जाना. भरती लोगों ने बताया कि मो इस्लाम, शिवजी पासवान, योगेंद्र पासवान, ब्रदी पासवान, संजय व रात राय ने गोली बारी की थी. 2011 में भी दिनेश व रमेश पासवान को गोली मार दी गयी थी, जिसमें 18 लोगों को नामजद किया गया था. उस कांड के अभियुक्त की अब तक गिरफ्तारी नहीं की गयी है. वही लोगों ने गुरुवार की शाम भी घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी सौरभ कुमार ने बताया कि दो डीएसपी के नेतृत्व में 8 थानों की पुलिस को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है.