साजिश के तहत इंस्पेक्टर पुत्र की हत्या!
मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुधीर चंद्र झा के पुत्र अमरनाथ झा की हत्या साजिश के तहत की गयी है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह मामले सामने आया है. बताया जाता है कि अमरनाथ को गुरुवार के दिन घर से बुला कर ले जाया गया था. अगले दिन सुबह उसका शव बरामद किया गया. शव के […]
मुजफ्फरपुर: रिटायर्ड इंस्पेक्टर सुधीर चंद्र झा के पुत्र अमरनाथ झा की हत्या साजिश के तहत की गयी है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में यह मामले सामने आया है. बताया जाता है कि अमरनाथ को गुरुवार के दिन घर से बुला कर ले जाया गया था. अगले दिन सुबह उसका शव बरामद किया गया. शव के पास उसका कोई सामान पुलिस ने जब्त नहीं किया था.
पुलिस उसके मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित अन्य सामान की खोजबीन में जुटी है. पुलिस का मानना है कि अगर यह दुर्घटना ही थी, तो अमरनाथ के परिजनों को सूचना देनी चाहिए थी. जब सुधीर चंद्र झा ने डीएसपी पुत्र विकास से जानकारी लेनी चाही, तो वह बुलाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुआ. कई ऐसे सवाल है, जिसके जवाब की तलाश अनुसंधान में पुलिस कर रही है.
रविवार को पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी के पुत्र विकास झा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को कई जानकारी दी थी. पुलिस का कहना है कि चालक दिलीप कुमार की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. वही मंगलवार को पुलिस विकास को जेल भेजेगी. इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके छाती की हड्डी टूटने की बात सामने आयी है. यहां बता दें कि शनिवार को अमरनाथ के परिजनों ने चार के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.