जनहित अधिवक्ता मंच आज करेगा अनशन
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के दो दुकानों का रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ दिया. कपड़े व शराब दुकानों से नगद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार सरैयागंज सुतापट्टी मोड़ […]
मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के दो दुकानों का रविवार की रात चोरों ने ताला तोड़ दिया. कपड़े व शराब दुकानों से नगद समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार सरैयागंज सुतापट्टी मोड़ के पास अंडर गारमेंट की नारायणी एपरेल नाम से विकास कुमार तुलस्यान की दुकान है. शनिवार की रात चोरों ने उनके दुकान का शटर तोड़ दिया.
दुकान से चोरों ने 36 हजार रुपये नगद, पूजा के लिए दुकान में रखा चांदी का बरतन, तीन कार्टून इनर वियर सहित करीब एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली. सोमवार की सुबह उनके दुकान में अक्सर सामान पहुंचाने वाला ठेला चालक ने चोरी की सूचना दी. सूचना मिलते ही विकास अपने डोमा पोखर स्थित आवास से भाग कर दुकान पहुंचे. उन्होंने नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर दारोगा सुजीत कुमार ने छानबीन की.
शराब दुकान का तोड़ा ताला
तिलक मैदान स्थित शराब दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 50 हजार की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मारुति शो रूम के सामने महेश राय का मार्केट है. उनके मार्केट में विजय राय की सरकारी शराब की दुकान है. उनके दुकान से चोरों ने 25 हजार नगद समेत भारी मात्र में विदेशी शराब की बोतल चोरी कर ली. दुकान के स्टाफ ने बताया कि चोरों ने लकड़ी के लगे दरवाजे में छह ताला लगा था. चोरों ने सभी ताला को काट दिया.
गश्ती पर सवाल
शनिवार की रात मुख्य सड़क पर चोरी की दो घटनाओं ने नगर पुलिस के गश्ती पर सवालिया निशान लगा दिया है. देर रात नगर थाने से दो गश्ती निकलती है. इसके अलावा सरैयागंज नाका के अलावा पुलिस लाइन से भी गश्ती के लिए पुलिस कर्मी तैनात हैं. सरैयागंज नाका से महज सौ मीटर की दूरी पर दुकान में चोरी हो जाने पर आसपास के दुकानदार भी आश्चर्यचकित हैं. उनका कहना था कि कुछ दिन से चोरी की घटनाएं नहीं हो रही थी, लेकिन अचानक फिर से चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है. सुतापट्टी में रोज रात को पुलिस पैदल गश्ती करती थी. उसके बाद मुख्य सड़क की दुकान में चोरी हो गयी.