अगले साल से बदल जायेगा सीबीएसइ का सिलेबस

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ के छात्रों को अब पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. बोर्ड ने 2014 की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस में बदलाव किया है. छात्रों को अभी से नये सिलेबस के तहत तैयारियां शुरू करनी होगी. अन्यथा उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगले साल की वार्षिक परीक्षा में बदले हुए पाठ्यक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2013 9:16 AM

मुजफ्फरपुर: सीबीएसइ के छात्रों को अब पहले से ज्यादा मेहनत करनी होगी. बोर्ड ने 2014 की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस में बदलाव किया है. छात्रों को अभी से नये सिलेबस के तहत तैयारियां शुरू करनी होगी. अन्यथा उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगले साल की वार्षिक परीक्षा में बदले हुए पाठ्यक्र म के आधार पर ही प्रश्न पूछे जायेंगे. बोर्ड ने सभी स्कूलों को परिवर्तन के आधार पर पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है.

इन विषयों में बदलाव
12 वीं में हिंदी, अंगरेजी, इंग्लिश इलेक्टिव, इंग्लिश कोर, इंग्लिश फंक्शनल, गणित, बायोलॉजी, फिजिक्स, कैमिस्ट्री, अकाउंटेंसी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, बिजनेस स्टडीज, एंटरप्रेन्योरशिप व इकोनॉमिक्स विषयों में बदलाव किया गया है. 10वीं में इंग्लिश कम्युनिकेटिव, इंग्लिश लिट्रेचर, हिंदी कोर्स ए, हिंदी कोर्स बी, मैथेमेटिक्स, संस्कृत, साइंस और सोशल साइंस के सिलेबस में बदलाव किया गया है.

मार्किग स्कीम में अलग
सीबीएसइ ने परीक्षाओं में भी बदलाव किया है. इसमें इंग्लिश लैंग्वेज के विभिन्न भाग में भी मार्किग स्कीम निर्धारित किया है. यह सभी स्कूलों के लिये कंपल्सरी बन सके, इसलिए सभी असेसमेंट भी इंग्लिश में गतिविधि पर आधारित किये जा रहे हैं. इसमें इंगलिश कम्युनिकेटिव, लैंग्वेज व लिटरेचर कोर, फंक्शनल व इलेक्टिव शामिल हैं. हर पार्ट के अंक असेसमेंट के हिसाब से अलग हैं. एक्टविटी बेस्ड लर्निग के लिए नाटक भी शेड्यूल में शामिल किया गया है. इसके लिये 10 अंक तय किये है. वर्ग नौंवी में कम्युनिकेटिव भाषा व साहित्य में बोलने पढ़ने के लिये 20 अंक, लिखित परीक्षा के 25, साहित्य व उपन्यास के 25, असेसमेंट में सुनने व पढ़ने के 20 अंक दिये जायेंगे. इसमें ओपन बुक के लिये 10 अंक निर्धारित रहेंगे.

हर वर्ग के अंक निर्धारित
दसवीं में कम्युनिकेटिव भाषा व साहित्य में पढ़ने के 15, लिखित परीक्षा के 25, साहित्य के 30 व ओटीबीए के 10 अंक रहेंगे. 11वीं में कोर, फंकशनल व इलेक्टिव विषयों में बोल कर पढ़ने के 20-20 अंक, कोर व फंक्शनल में 30-30 व इलेक्टिव में 20 अंक दिये जायेंगे. 12वीं में सभी विषयों के तहत बोलकर पढ़ने में 20-20, लिखित परीक्षा कोर में 35, फंक्शनल के अधिकतम 45 व इलेक्टिव के कुल 30 अंक दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version