पुलिस पर हमला से सहमे हैं ग्रामीण

पुलिस पर हमला से सहमे हैं ग्रामीणहथौड़ी. डकरामा गांव में नक्सली के नाम पर लेवी मांगने व पुलिस टीम पर हमला की घटना से दहशत का माहौल है. हालांकि कोई ग्रामीण इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. ठेकेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि इस तरह से खुलेआम बदमाशों की हरकत से हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:36 PM

पुलिस पर हमला से सहमे हैं ग्रामीणहथौड़ी. डकरामा गांव में नक्सली के नाम पर लेवी मांगने व पुलिस टीम पर हमला की घटना से दहशत का माहौल है. हालांकि कोई ग्रामीण इस मामले में मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. ठेकेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि इस तरह से खुलेआम बदमाशों की हरकत से हम सहमे हुये हैं. जेल जाने वाले प्रगास सहनी के करीबी धमकी दे रहे हैं. इधर थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है. हथौड़ी. माधोपुर निवासी नवल प्रसाद सिंह के खाते से 16 हजार 800 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. पीड़ित ने सोमवार को हथौड़ी थाना में अज्ञात के खिलाफ आवेदन दिया है. नवल सिंह ने बताया कि उनके मोबाइल पर रविवार को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ इंडिया की हथौड़ी शाखा का प्रबंधक बताया. एटीएम का पिन कोड व खाता नंबर पूछा. वह बताने के बाद फोन कट गया. थोड़ी देर बाद मोबाइल पर पैसे निकाले जाने का मैसेज आया. बैंक जाने पर पता चला कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है. थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version