ट्रक से कुचल बच्चे की मौत
ट्रक से कुचल बच्चे की मौतप्रतिनिधि, कुढ़नीतुर्की-सरैया पथ पर तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन विशुनपुर गांव में सोमवार की दोपहर ट्रक (एचआर 55 डब्ल्यू 6190)से कुचलकर साइकिल सवार दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक छाजन गोनू चौक निवासी मो जहीर का पुत्र मो जहांगीर था. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक […]
ट्रक से कुचल बच्चे की मौतप्रतिनिधि, कुढ़नीतुर्की-सरैया पथ पर तुर्की ओपी क्षेत्र के छाजन विशुनपुर गांव में सोमवार की दोपहर ट्रक (एचआर 55 डब्ल्यू 6190)से कुचलकर साइकिल सवार दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. मृतक छाजन गोनू चौक निवासी मो जहीर का पुत्र मो जहांगीर था. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक व खलासी को स्थानीय लोगों ने खदेड़कर छाजन कोठी पुल के समीप दबोच लिया. दोनों को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा. वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहांगीर साइकिल से घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गया. इलाज के लिये मुजफ्फरपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. इधर पकड़ा गया चालक राजस्थान के चुरू जिला के राजगढ़ का कुंदन सिंह व खलासी सुरेंद्र सिंह था. दोनों की लोगों ने पिटाई कर दी. सूचना पर दारोगा उमेश मिश्रा पहुंचे. उन्हें चालक ने बताया थथियां में धान अनलोड कर हरियाणा लौट रहे थे. बीडीओ संजीव कुमार ने परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व मुखिया श्यामनंदन कुशवाहा ने कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये दिये. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. इधर जहांगीर के माता-पिता व परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. प्रतिनिधि, कुढ़नीछाजन मोहिनी का उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को जैसे इंद्रधनुषी छटा बिखर आयी. कभी छठ तो कभी ईद तो कभी देशभक्ति की झांकियों ने मन मोह लिया. अवसर था सांस्कृतिक कार्यक्रम का. छात्र-छात्राओं ने ऐसा धमाल मचाया कि हर प्रस्तुति पर दर्शक तालियां बजाने को मजबूर होते रहे. संस्थापक प्रधानाध्यापक रामस्वरूप सिन्हा, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता व जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी ने संयुक्त रूप से समारोह का उद्घाटन किया. ऐ मेरे वतन के लोगों… गीत पर छात्रों ने सात शहीद की जीवंत झांकी प्रस्तुत की. इसके बाद आस्था के महापर्व छठ की झांकी ने तो दर्शकों को मुग्ध कर दिया. केलवा के पात पर उगेलन सूरज देव… गीत पर पारंपरिक वेश-भूषा में छात्राओं ने अर्घ्य देने की मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया. इसपर तो काफी देर तक तालियां बजती रही. ईद मिलन की झांकी ने भी खूब तालियां बटोरी. समूह में बैठकर सेवई मिलजुलकर खाते बच्चों ने वहां ईद का माहौल बना दिया. स्काउट गाइड के छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से विधायक का अभिनंदन भी किया गया. अध्यक्षता संस्थापक प्रधानाध्यापक ने व संचालन शिक्षक ललन प्रसाद ने किया. मौके पर सीओ नीरज कुमार, थानाध्यक्ष रमण कुमार, शालीग्राम आजाद, लक्षण देव सिंह, रत्नेश पटेल, दिनेश सिंह, श्यामनंदन यादव, सकल बलमुआ, अनल कुमार झा, डॉ मीरा कौमुदी आदि थे. बाइक सवार जख्मीकुढ़नी. तुर्की ओपी क्षेत्र के थुहमा में एनएच 77 पर सोमवार की शाम बाइक की ठोकर से साइकिल सवार जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान लालगंज निवासी बुद्धन पासवान (50) के रूप में की गयी. बाइक सवार भाग निकला.