बेरोजगार युवकों को सदस्य बनायेगा ग्राम सभा
बेरोजगार युवकों को सदस्य बनायेगा ग्राम सभामुजफ्फरपुर . ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति ने सोमवार को मझौलिया स्स्थित कार्यालय में बैठक कर भूमि, शिक्षा व रोजगार आंदोलन की समीक्षा की. बैठक को संबोधित करते हुए आनंद पटेल ने कहा कि युवाओं व युवतियों को सरकार वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही […]
बेरोजगार युवकों को सदस्य बनायेगा ग्राम सभामुजफ्फरपुर . ग्राम सभा व मुहल्ला सभा अभियान समिति ने सोमवार को मझौलिया स्स्थित कार्यालय में बैठक कर भूमि, शिक्षा व रोजगार आंदोलन की समीक्षा की. बैठक को संबोधित करते हुए आनंद पटेल ने कहा कि युवाओं व युवतियों को सरकार वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. समिति शिक्षित बेरोजगार युवा आंदोलन कराने के लिए 11 जनवरी से सदस्यता अभियान चला कर पांच हजार सदस्य बनाएगी. बैठक में गौरव कुमार, राज किशोर राम, किशुन पासवान, उर्मिला देवी, अनीता देवी, सुनीता प्रकाश सिंह, दिनेश महतो सहित कई लोग शामिल थे.