ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत
ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौतमुजफ्फरपुर. पानापुर ओवर ब्रिज पर साेमवार की सुबह कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार सीवाइपट्टी थाने के कोदरीया गांव निवासी श्याम कुमार 23 व मो. गफ्फार 26 गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पानापुर ओपी पुलिस सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों काे […]
ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौतमुजफ्फरपुर. पानापुर ओवर ब्रिज पर साेमवार की सुबह कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार सीवाइपट्टी थाने के कोदरीया गांव निवासी श्याम कुमार 23 व मो. गफ्फार 26 गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पानापुर ओपी पुलिस सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों काे एसकेएमसीएच में भरती कराया. वहीं इलाज के दौरान श्याम की मौत हो गयी. पिता के बयान के बाद मेडिकल ओपी पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया. उसने बताया कि उसका पुत्र कांटी थर्मल में काम करता है. वहीं काम करने अपने दोस्त मो गफ्फार के साथ जा रहा था. पानापुर पुल के पास पहुंचने पर कंटेनर ने सामने से धक्का मार दिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मो. गफ्फार बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.