खेतों में डाले नीम कोटेड यूरिया, प्रदूषण होगा कम

खेतों में डाले नीम कोटेड यूरिया, प्रदूषण होगा कम नाइट्रेट का अवशोषण कम होने से वातावरण होगा शुद्ध सामान्य यूरिया से नीम कोटेड यूरिया की होती है कम खपतकृषि समन्वयक और किसान सलाहकार होंगे प्रशिक्षित किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण, बताये जायेंगे नीम कोटेड के फायदेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विभाग किसानों को फसलों में नीम कोटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 11:10 PM

खेतों में डाले नीम कोटेड यूरिया, प्रदूषण होगा कम नाइट्रेट का अवशोषण कम होने से वातावरण होगा शुद्ध सामान्य यूरिया से नीम कोटेड यूरिया की होती है कम खपतकृषि समन्वयक और किसान सलाहकार होंगे प्रशिक्षित किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण, बताये जायेंगे नीम कोटेड के फायदेवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कृषि विभाग किसानों को फसलों में नीम कोटेड यूरिया का उपयोग करने की सलाह दी है. इसके प्रयोग से कृषि पैदावार तो बढ़ेगा ही. साथ ही सामान्य यूरिया का अवैध आयात-निर्यात भी बंद होगा. इससे भी बड़ी बात है कि वातावरण का प्रदूषण नीम कोटेड यूरिया के प्रयोग से कम होगा. इसके उपयोग से मिट्टी में अच्छा रिजल्ट आयेगा. नाइट्रेट का अवशोषण कम होने से वातावरण प्रदूषण में कमी आयेगी. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि नीम कोटेड यूरिया प्रयोग का निर्देश सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को दिया गया है. किसानों के बीच नीम कोटेड यूरिया के प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया गया है. कृषि निदेशक, पटना ने यह निर्देश दिया है. इस यूरिया के कई फायदे हैं. डीएओ का कहना कहा है कि भारत सरकार कृषि पैदावार बढ़ाने व अनुदानित यूरिया के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सौ फीसदी नीम कोटेड यूरिया आपूर्ति कर रही है. नीम कोटेड यूरिया सामान्य यूरिया की तुलना में कम खपत होती है. सामान्य यूरिया की अपेक्षा फसलों को पांच फीसदी कम यूरिया देना है. फसलों के लिए अच्छा है. इसके गुणों की जानकारी क्षेत्रीय प्रसार कार्यकर्ता के माध्यम से कराना है. नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग सामान्य यूरिया से पांच से दस फीसदी कम करना है. बीएओ अपने कार्यक्षेत्र में कृषि समन्वयक और किसान सलाहकार को प्रशिक्षण देंगे. इसके बाद किसानों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद टीम बनाकर किसानों को नीम कोटेड यूरिया के लाभ से अवगत कराया जा सके. प्रशिक्षण की जानकारी से संबंधित रिपोर्ट डीएओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है.

Next Article

Exit mobile version