हेलमेट व लाइसेंस नहीं होने पर कटा 28 हजार 800 का चालान

हेलमेट व लाइसेंस नहीं होने पर कटा 28 हजार 800 का चालानपरिवहन विभाग व यातायात थाना ने चलाया अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . बिना हेलमेट व लाइसेंस के चल रहे गाड़ियों की जांच के क्रम में परिवहन विभाग व यातायात थाना ने अभियान चला कर 23 गाड़ियों के मद में 28 हजार 800 रुपये का चालान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 11:10 PM

हेलमेट व लाइसेंस नहीं होने पर कटा 28 हजार 800 का चालानपरिवहन विभाग व यातायात थाना ने चलाया अभियानवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . बिना हेलमेट व लाइसेंस के चल रहे गाड़ियों की जांच के क्रम में परिवहन विभाग व यातायात थाना ने अभियान चला कर 23 गाड़ियों के मद में 28 हजार 800 रुपये का चालान काटा. परिवहन विभाग की ओर से इमलीचट्टी में चल रहे अभियान में अवर निरीक्षक विकास कुमार ने 23 गाड़ियों के मद में 10 हजार 100 का चालान काटा. उधर यातायात विभाग की ओर से कल्याणी, जूरन छपरा, सरैयागंज व मोतीझील में चलाये गये अभियान में 63 गाड़ियों के मद में 18 हजार 700 का चालान काटा है. साथ ही 132 लोगों को लाल पर्ची भी दिया गया.

Next Article

Exit mobile version