मुजफ्फरपुर-दरभंगा: बदमाशों की पैरवी करने मुजफ्फरपुर से दरभंगा पहुंचे भाजपा के प्रखंड कार्यसमिति सदस्य के भाई दिलीप चौधरी नाम के िबचौलिया का दावं उल्टा पड़ गया. मामला दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र का है, जहां सहनी गिरोह के लालू सहनी व अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया था. इनमें एक सहनी गिरोह का सरगना है, जिस पर कई मामले दर्ज हैं. इनके गिरोह के सदस्यों को माह भर पहले चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया था.
उस समय इन दोनों को नहीं पकड़ा जा सका था, अब जब पुलिस की पकड़ में आये, तो दिलीप चौधरी नाम का बिचौलिया दोनों बदमाशों की पैरवी करने पहुंच गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लालू के पैरवीकार के रूप में मुजफ्फरपुर के शफीर्दुनपुर निवासी दिलीप चौधरी पहुंचे थे. उन्होंने खुद को नेता बताया. वे बदमाशों की पैरवी के साथ पुलिस को 45 हजार रुपये देने की कोशिश कर रहे थे. इनके पास से रुपये भी जब्त किये गये हैं.
डॉ. दिवाकर को धमकी देने में दो भाई धराये
दरभंगा : 31 दिसंबर को एक चिकित्सक को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनके पास से मैसेज भेजने में उपयोग किये जाने वाले सीम सहित मोबाइल बरामद की गयी. दोनों सगे भाई बताये जाते हैं. दोनों शातिर मोतिहारी जिले के बेलवा निवासी दिलीप मिश्रा के पुत्र पंकज मिश्रा तथा छोटे भाई नाम चंदन मिश्रा उर्फ बादल है सोमवार को एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी ने बताया कि दोनों भाई एक हत्या के मामले में फरार हैं.
इनपर कपड़े के एक व्यावसायी के साथ गोली चला लूटपाट करने का मामला दर्ज है. एसएसपी के अनुसार दोनों मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना में दर्ज हत्या के एक मामले में फरार है. मोनू नामक एक व्यक्ति की हत्या का आरोप दोनों पर है. कांटी की पुलिस विगत दो वर्षों से इनकी टोह में थी.एसएसपी के अनुसार पंकज लगभग पांच वर्ष पूर्व दरभंगा में रहकर डा. शांति वर्मा के यहां ड्राइवर का कार्य करता था.