मंदिरों में चोरी करने बेतिया से आया था राजू गिरोह

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के रमणा स्थित देवी मंदिर चोरों के निशाने पर है. नरकटियागंज का शातिर राजू गिरोह अपने साथियों के साथ देवी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति व आभूषण चुराने आया था. गिरफ्तार चोर ने पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा किया है. साथ ही राजू गिरोह के कई सदस्यों के नाम भी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 8:43 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के रमणा स्थित देवी मंदिर चोरों के निशाने पर है. नरकटियागंज का शातिर राजू गिरोह अपने साथियों के साथ देवी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति व आभूषण चुराने आया था. गिरफ्तार चोर ने पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा किया है. साथ ही राजू गिरोह के कई सदस्यों के नाम भी पुलिस को बताया है. मिठनपुरा पुलिस राजू व उसके गिराेह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जाल फैला रही है.
मिठनपुरा थाना के रमणा स्थित मंदिर ऐतिहासिक मंदिर में शनिवार की रात चोरी का प्रयास कर रहे बदरुल मियां को गार्ड इंद्रदेव राय ने पकड़ लिया था. इंद्रदेव राय ने चोर बदरुल को मिठनपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में बदरुल ने शहर में दूसरी चोरी के दौरान धराने की बात कही. बेतिया के धनहां गांव निवासी बदरुल ने अपने-आपको नरकटियागंज के राजू गिरोह का सदस्य बताते हुए कहा कि राजू गिरोह की निगाह मंदिरों के अष्टधातु की मूर्तियों व आभूषणों पर है. राजू अपने गिरोह के साथ यहां देवी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी करने आया है. शनिवार की रात इस गिरोह ने साहु पोखर स्थित महादेव मंदिर के दान पात्र से 2278 रुपये चुराने की बात स्वीकारी. उसके पास से पुलिस ने मंदिर से चाेरी गये 2278 रुपये भी बरामद किया. बदरुल ने पुलिस के समक्ष राजू गिराेह के कई अपराधियों के नाम का भी खुलासा किया. साथ ही इस शहर में उसके गिरोह में शामिल अपराधियों के भी नाम बताये.
पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस राजू गिराेह में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शहर के रामबाग सहित कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. वहीं इस खुलासे के बाद नरकटियागंज व बेतिया में भी राजू सहित गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद बदरुल को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version