नये सत्र में एमबीबीएस की 50 सीटों पर गहराया प्रवेश का संकट
– एमसीआइ टीम की आपत्तियों से मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं दिक्कतें – नये सत्र में पूर्ववत 50 सीटों पर ही होगा प्रवेश – अंडरटेकिंग के जरिये दो सत्र से हो रहा था 100 सीटों पर प्रवेश मुजफ्फरपुर : नये सत्र में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर होने वाले प्रवेश पर संकट गहरा […]
– एमसीआइ टीम की आपत्तियों से मेडिकल कॉलेज में बढ़ीं दिक्कतें
– नये सत्र में पूर्ववत 50 सीटों पर
ही होगा प्रवेश
– अंडरटेकिंग के जरिये दो सत्र से
हो रहा था 100 सीटों पर प्रवेश
मुजफ्फरपुर : नये सत्र में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों पर होने वाले प्रवेश पर संकट गहरा गया है़ कुछ माह पर्व एसकेएमसीएच का निरीक्षण करने आयी एमसीआइ की टीम द्वारा बनायी गयी रिपोर्ट से मेडिकल कॉलेज में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है़ एमबीबीएस में 100 सीटों पर होने वाले प्रवेश को एमसीआइ की टीम ने फिलहाल मंजूरी नहीं दी है़
इसके चलते मेडिकल कॉलेज में नये सत्र में सिर्फ 50 सीटों पर ही पूर्व की भांति प्रवेश होगा़ एमसीआइ टीम ने अपनी आपत्तियों से एसकेएमसीएच प्रशासन को भी अवगत करा दिया है़ मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए एमसीआइ की टीम ने एमबीबीएस की 50 सीटों पर ही प्रवेश की अनुमति प्रदान की थी़ विगत दो सत्र से मेडिकल कॉलेज में अंडरटेकिंग लेकर 100 सीटों पर प्रवेश हो रहा था़
कुछ माह पूर्व ही एमसीआई की टीम ने एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया था़ निरीक्षण के बाद एमसीआई की टीम ने लाइब्रेरी, प्रयोगशाला एवं टीचिंग फैकल्टी पर नाराजगी जतायी है़ अस्पताल में लेक्चर थियेटर नहीं होने पर भी एमसीआइ की टीम ने आपत्ति जतायी है़ इसके साथ ही एफएमटी विभाग के लिए न्यू मर्चरी हाउस व मेडिकल रिकार्ड रूम नहीं होने पर भी एमसीआइ की टीम ने अपनी आपत्ति से एसकेएमसीएच प्रशासन को अवगत करा दिया है़