झोले में एक दर्जन बम मिले
बोचहां के सनाठी गांव से हुई बरामदगी खराब टेंपो पर झोले में रखे थे बम बोचहां. थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में सोमवार की सुबह झोले में रखा एक दर्जन जिंदा बम बरामद किया गया. ये बम शंकर सहनी के दरवाजे पर खराब ऑटो पर रखे थे. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर […]
बोचहां के सनाठी गांव से हुई बरामदगी
खराब टेंपो पर झोले में रखे थे बम
बोचहां. थाना क्षेत्र के सनाठी गांव में सोमवार की सुबह झोले में रखा एक दर्जन जिंदा बम बरामद किया गया. ये बम शंकर सहनी के दरवाजे पर खराब ऑटो पर रखे थे. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बम जब्त कर उसे निष्क्रिय करवाया. बताया जाता है कि शंकर सहनी के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में झोला देख किसी ने उसे उठाकर देखा तो उसमें बम था.
देखते ही देखते पूरे गांव में यह खबर फैल गयी. झोला को बांस के सहारे गाड़ी से हटाकर अलग किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. थाना के दारोगा दिनेश प्रसाद सिंह वहां पहुंचे. बम को निष्क्रिय करवाया. श्री सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया किसी अपराधी के वहां बम छिपाने की आशंका है. हो सकता है कि खराब गाड़ी देखकर किसी ने उसमें बम छिपा दिया होगा. पुलिस छानबीन कर रही है.