लोडेड पिस्टल व गोली के साथ विक्की धराया

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने सतपुरा में छापेमारी कर एक युवक को लोडेड पिस्टल, एक अतिरिक्त लोडेड मैग्जिन व आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है. युवक की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. काजीमोहम्मदपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 8:47 AM
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने सतपुरा में छापेमारी कर एक युवक को लोडेड पिस्टल, एक अतिरिक्त लोडेड मैग्जिन व आठ जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया है. युवक की निशानदेही पर पुलिस उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष शरदेन्दू शरद को रविवार की दोपहर करीब 12.45 बजे सतपुरा में स्वचालित हथियार खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली.
इसकी जानकारी थानाध्यक्ष ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को दी. एसएसपी ने तस्करों को पकड़ने के लिए टीम बनाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. एसएसपी के निर्देश पर काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष बेला थानाध्यक्ष केसरी चंद्र व पुलिस अवर निरीक्षक बैधनाथ चौधरी व अरुणन्जय कुमार के साथ एक टीम बनाकर हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए सतपुरा के पास पहुंचे.
अपराह्न करीब 3.20 बजे में पुलिस टीम को मिठनपुरा की ओर से आता एक युवक दिखा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो सतपुरा रेलवे केबिन की ओर भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा लिया. युवक की तलाशी ली गयी. उसके कमर से लोडेड पिस्टल, एक लोडेड मैग्जिन व आठ कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम विक्की उर्फ नेयाज बताया. विक्की का घर मिठनपुरा थाने के मिठनपुरा चौक पर ही है.
पुलिस ने गिरफ्तार विक्की के पॉकेट से एक मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार विक्की उर्फ नेयाज आलम से पूछताछ की है. नेयाज ने अपने साथियों के नामों का भी खुलासा पुलिस के समक्ष किया है. पुलिस विक्की के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल रही है. पुलिस ने सोमवार की शाम उसे आर्मस एक्ट के मामले में जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version