एसकेएमसीएच में रजस्ट्रिेशन होगा कंप्यूटरीकृत
एसकेएमसीएच में रजिस्ट्रेशन होगा कंप्यूटरीकृतएमसीआइ की आपत्ति के बाद लिया गया निर्णयआउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया जायेगा कार्यआउटडोर, भरती मरीजों व पुराने रिकार्डों को किया जा रहा फीडसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमसीआइ की आपत्तियों को दूर करने के लिए एसकेएमसीएच में भी कवायद शुरू हो गयी है़ आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेडिकल रजिस्ट्रेशन विभाग को पूरी तरह से […]
एसकेएमसीएच में रजिस्ट्रेशन होगा कंप्यूटरीकृतएमसीआइ की आपत्ति के बाद लिया गया निर्णयआउटसोर्सिंग के माध्यम से कराया जायेगा कार्यआउटडोर, भरती मरीजों व पुराने रिकार्डों को किया जा रहा फीडसंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमसीआइ की आपत्तियों को दूर करने के लिए एसकेएमसीएच में भी कवायद शुरू हो गयी है़ आउटसोर्सिंग के माध्यम से मेडिकल रजिस्ट्रेशन विभाग को पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत करने के बाद पूर्व के रिकार्डों को फीड करने के लिए एसकेएमसीएच प्रशासन तैयारी कर रहा है़ एमसीआइ द्वारा एसकेएमसीएच के रजिस्ट्रेशन विभाग के कंप्यूटरीकृत नहीं होने पर आपत्ति दर्ज करायी गयी है़ रजिस्ट्रेशन विभाग के कंप्यूटरीकृत होने के बाद से पुराने एवं नये मरीजों का पूरा डाटा एक क्लिक पर मिल जायेगा़ इसके साथ ही एसकेएमसीएच में इलाज के लिए आउटडोर, इनडोर एवं भरती मरीजों का पूरा डाटा कंप्यूटर में फीड रहेगा़ मेडिकल रजिस्ट्रेशन विभाग को कंप्यूटरीकृत करने के लिए प्रधान सचिव ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है़ एमसीआइ की आपत्ति व प्रधान सचिव के आदेश को लेकर एसकेएमसीएच प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से पुराने रिकार्डों, आउटडोर एवं इनडोर के भरती मरीजों का पूरा डाटा फीड कराया जायेगा़ अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर ने कहा कि इसके लिए भवन निर्माण की जिम्मेदारी बीएमआइसीएल को दी गयी है़ उन्होंने बताया कि भवन तैयार होने के बाद मेडिकल के सभी रिकार्डों को सुरक्षित रखा जायेगा, साथ ही सभी डाटा कंप्यूटर में फीड भी कराया जायेगा़